
दांए अशरफ औप बांए अतीक
Breaking news: माफिया अतिक अहमद के आतंक से पीड़ित व्याक्यियों की सूची जारी हो गई है। इस सूची में 20 पीड़ितों के नाम शामिल हैं।
1. जीशान उर्फ जानू पुत्र मो० जई नि० कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज ।
2. जया पाल पत्नी स्व0 उमेश पाल
3. मसले (मदरसा काण्ड में पुत्री के साथ बलात्कार की घटना ) मो0नं0 - 9336513032
4. सूरज कली (पति की हत्या व गवाही के लिए धमकी देना)
5. स्व0 अशोक साहू का परिवार (वर्ष 1995 में अशोक साहू की हत्या की गयी थी । )
6. स्व0 अशफाक कुन्नू का परिवार। (अशफाक की हत्या वर्ष 1994 में हुयी थी)
7. पार्षद नस्सन का परिवार (वर्ष 2001 में पार्षद नस्सन की हत्या की गयी थी ।)
8. जैद बेली (दोहरा हत्या काण्ड बेली)
9. भाजपा नेता अशरफ पुत्र अताउल्ला का परिवार ( वर्ष 2003 में भाजपा नेता अशरफ की ह
10. मकसूद पुत्र स्व0 मो0 कारी (मो0 कारी की हत्या करने की घटना की गयी) मो0नं0-83187
11. जैद ( देवरिया जेल काण्ड) मो0नं0- 9839688880
12. मोहित जायसवाल ( देवरिया जेल काण्ड )
13. अरशद पुत्र फरमुदमुल्ला नि० सिलना प्रयागराज ( अरशद के हाथ पैर तोड़)
14. जग्गा का परिवार ( मुम्बई से बुलाकर कब्रिस्तान में पेड़ से बाँध कर जग्गा की हत्या )
15. जाबिर, बेली प्रयागराज (अल्कमा हत्याकाण्ड में अतीक द्वारा फर्जी नामजद कराया गया तथ का विरोध अपने वकील के माध्यम से कराया जाता था ।)
16. आबिद प्रधान
17. पार्षद सुशील यादव
18. सउद पार्षद खुल्दाबाद
19. सिक्योरिटी इन्चार्ज राम कृष्ण सिंह ( शुआट्स) मो0नं0-9935972720, 8707467371
20. शाबिर उर्फ शेरू
अतीक के वकील ने सीएम योगी को भेजी चिट्ठी
माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार रात को पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने सोमवार को दावा किया कि जल्द ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा यूपी के सीएम के पास पहुंच देना।
दरअसल अतीक के भाई अशरफ को उमेशपाल अपहरण केस में बरेली से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उस मामले में अशरफ को बरी मिली थी। इसके बाद जब 28 मार्च को अशरफ बरेली पहुंचा तभी वह मीडिया के सामने अपनी हत्या की आशंका जताई थी।
बमबाज गुड्डू की तलाश में पुलिस
वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में बताई जा रही है। लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नासिक पुलिस ने कल अहम जानकारी देते हुए बताया था कि गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस शख्स से पूछताछ हुई वह गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि एक होटल में वेटर है। आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू लगातार पुलिस की आंख में धूल झोक रहा है, पुलिस उसका पीछा कर रही है लेकिन कुछी समय में वह गायब हो जा रहा है।
Updated on:
17 Apr 2023 04:22 pm
Published on:
17 Apr 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
