26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनको बनाया जा सकता है लखनऊ का अगला सीएमओ

सूत्रों के मुताबिक़ शासन में मजबूत पकड़ के चलते दो लोगों का नाम लखनऊ सीएमओ के रूप चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Jan 02, 2017

cmo lucknow

cmo lucknow

लखनऊ।
लखनऊ
के सीएमओ डॉ. एसएनएस यादव का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त हो गया और डॉ.
डीके बाजपेई को नये सीएमओ की नियुक्ति न होने तक कार्यवाहक सीएमओ बनाया
गया है। स्वास्थ्य विभाग में नये सीएमओ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।



file photo : Dr. Omkar Yadav


सूत्रों
के मुताबिक़ शासन में मजबूत पकड़ के चलते दो लोगों का नाम लखनऊ सीएमओ के रूप
चर्चा में हैं। पहला डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमकार
यादव और दूसरा रायबरेली के सीएमओ डॉ. राकेश यादव का। ये भी कहा जा रहा है
कि सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे को भी नया सीएमओ
बनाया जा सकता है। इनमें से सबसे ज्यादा संभावनाएं डॉ. ओमकार यादव के सीएमओ
बनने की है। बताते हैं कि ओमकार यादव समाजवादी पार्टी से एमएलसी एसआरएस
यादव के रिश्ते में दामाद हैं।


बताते चलें कि प्रदेश के
स्वास्थ्य विभाग में लखनऊ सीएमओ का पद सबसे महत्वपूर्ण और मलाईदार माना
जाता है। इसलिए सबकी निगाहें इस पद पर काबिज होने की रहती हैं लेकिन शासन
में मजबूत पकड़ वाले लोग ही इस पद पर बैठने में सफल होते हैं। पूर्व सीएमओ
रहे डॉ. एसएनएस यादव का कार्यकाल 6 महीने बढ़ने से पहले भी जून में इन्हीं
तीन नामों की चर्चा थी लेकिन कार्यकाल बढ़ जाने के बाद इन चर्चाओं पर विराम
लग गया। 31 दिसंबर को सीएमओ डॉ. एसएनएस यादव रिटायर हो गये। अब फिर से नये
सीएमओ को लेकर चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़ें

image