सूत्रों
के मुताबिक़ शासन में मजबूत पकड़ के चलते दो लोगों का नाम लखनऊ सीएमओ के रूप
चर्चा में हैं। पहला डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. ओमकार
यादव और दूसरा रायबरेली के सीएमओ डॉ. राकेश यादव का। ये भी कहा जा रहा है
कि सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे को भी नया सीएमओ
बनाया जा सकता है। इनमें से सबसे ज्यादा संभावनाएं डॉ. ओमकार यादव के सीएमओ
बनने की है। बताते हैं कि ओमकार यादव समाजवादी पार्टी से एमएलसी एसआरएस
यादव के रिश्ते में दामाद हैं।