
Lok Sabha Election 2024 RSS Workers Will be Present at Every Booth
Lok Sabha Election 2024: भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में बुधवार को आरएसएस (RSS) के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। अब बूथ स्तर तक RSS के स्वयंसेवक लगाये जाएंगे। हर क्लस्टर में BJP की तर्ज पर RSS भी चुनाव प्रभारी तैनात करेगा। इस दौरान बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार (Arun Kumar), संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh), मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी (BJP) की समन्वय समिति की बैठक में अलग- अलग विषयों को सुनने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के बीच में पकड़ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी मिलकर कैसे काम करेगी इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं और गोवंश के मुद्दे पर भी बात हुई।
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं। बीजेपी ने 2024 में सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा है, तो वहीं तमाम विपक्षी दल सपा, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) भी अपनी ताल ठोंक रहे हैं। हालांकि, इस बार कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। पिछले चुनाव में जिस लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार मिली थी, उस सीट को जीतने के लिए बीजेपी अलग तरह की रणनीति तैयार कर रही है।
2019 लोकसभा में भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 62 सीटों पर पार्टी कमल खिलाने में कामयाब हो गई। वहीं बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई। सपा बसपा गठबंधन कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाया। बसपा के खाते में जहां 10 सीटें आई तो वहीं सपा को सिर्फ 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को तो प्रदेश में तगड़ा झटका लगा। बीजेपी ने राहुल गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी को भी छीन लिया और कांग्रेस महज एक रायबरेली सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी, जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव जीता।
Updated on:
29 Feb 2024 09:13 am
Published on:
29 Feb 2024 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
