18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 162 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

Lok Sabha Election 6th Phase Voting: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान समाप्त हो गया। इसके साथ ही 162 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद गया। 4 जून को नतीजे आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 25, 2024

Lok Sabha Election 6th Phase voting ends on 14 Lok Sabha seats of UP

Lok Sabha Election 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान खत्म गया। शनिवार यानी 25 मई को सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्तकबीर नगर, लालगंज(सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई। इस चरण में 162 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। अब 4 जून को नतीजे आएंगे।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.02 फीसदी मतदान हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:यूपी में शाम 5 बजे तक 52.02 फीसदी मतदान, अंबेडकर नगर सबसे आगे

शाम 5 बजे तक 52.02 फीसदी मतदान

इलाहाबाद लोकसभा सीट- 49.30 प्रतिशत मतदान
अंबेडकर नगर लोकसभा सीट- 59.53 फीसदी मतदान
आजमगढ़ लोकसभा सीट – 54.20 फीसदी मतदान
बस्ती लोकसभा सीट- 55.03 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट- 50.67 फीसदी मतदान
डुमरियगंज लोकसभा सीट- 50.62 फीसदी मतदान
जौनपुर लोकसभा सीट- 52.65 फीसदी मतदान
लालगंज लोकसभा सीट- 52.86 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट- 52.10 फीसदी मतदान
फुलपुर लोकसभा सीट- 46.80 फीसदी मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट- 49.65 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट- 51.11 फीसदी मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट- 50.71 फीसदी मतदान
सुल्तानपुर लोकसभा सीट- 53.60 फीसदी मतदान