
Lok Sabha Elections 2024 मुस्लिम वोट बैंक के सहारे चुनाव मैदान में उतरने जा रही असद्उद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) ने यूपी की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। इसमें आजमगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का नाम भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास 20 प्रत्याशियों की सूची भेजी है। इनमें संभल, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, कैराना, अलीगढ़, नगीना, रामपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, बहराइच की लोकसभा सीटें हैं। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश होंगे तो अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं।
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने खासतौर पर मुस्लिम मतदाताओं पर फोकस किया है। इसके साथ ही वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए वोटरों को प्रेरित करने का प्रयास कर रही है। एचटी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया, "विपक्षी पार्टियों की नीतियों की आलोचना से ज्यादा अल्पसंख्यकों की दिक्कतों से जुड़े मुद्दों को चुनाव में उठाया जाएगा। देश और प्रदेश के मुसलमानों के साथ भाजपा ही नहीं कांग्रेस, बसपा, सपा जैसी पार्टियों ने भी धोखा किया है। यह बात आम मतदाताओं को बताई जाएगी। चुनावी रैलियां भी निकलवाने की तैयारी है।"
Published on:
20 Mar 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
