
लोस चुनाव के लिए आज अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन कराया
ये मामला उत्तराखंड में ढाई साल पहले हुए विधान सभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। सभी प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का ब्योरा एक माह के भीतर चुनाव आयोग को देना होता है। लेकिन कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद पिछली बार विस चुनाव लड़े 24 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्योरा आयोग को नहीं दिया। इसी आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने इन नेताओं पर तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। ये नेता अब इस बार लोस चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।
आयोग ने रोक अलग-अलग तिथियों पर लगाई है, जो अधिकतम 2027 तक प्रभावी रहेगी। लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निर्वाचन आयोग ने लिस्ट 18 मार्च को सभी रिटर्निग अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है। इसमें ज्यादातर निर्दलीय या छोटे दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने सल्ट विस के राकेश नाथ, भोले शंकर आर्य, ललित मोहन सिंह, जागेश्वर के मनीष कुमार नेगी, हरिद्वार ग्रामीण के सज्जाद अली, पौड़ी के हरि कुमार, भगवानपुर के अमरीश कुमार, पिरान कलियन के शुभान, रानीपुर के अजय कुमार, इशांत कुमार, रुड़की के गुलबहार, गंगोलीहाट से रेखा, खानपुर से मनोरमा त्यागी, घनसाली के विजय प्रकाश, कोटद्वार की महिमा चौधरी और किच्छा से उबैद उल्लाह खान उर्फ नवाब रशीद खान, राजपुर- अमर सिंह स्वेडिया, रामू रजौरिया, जसपुर - नफीश अहमद, नानकमत्ता - विजय कुमार राणा, गंगोत्री - नवनीत उनियाल, विकासनगर- संदीप दुबे, झबरेड़ा - राजो सिंह, धर्मपुर से राजेंद्र प्रसाद गैरोला पर चुनाव लड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है।
अल्मोड़ा लोस सीट पर लोस चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को लेकर अल्मोड़ा में काफी भीड़ रही। नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इसके अलावा आज निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम ने भी नामांकन कराया।
Published on:
22 Mar 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
