9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections Result 2024: अगर कहीं उपद्रव-हंगामा किया तो…डीजीपी प्रशांत कुमार ने मतगणना से पहले जारी की चेतावनी

Lok Sabha Elections Result 2024: मतगणना के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। इसके साथ उपद्रव-हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्‍शन लेने को कहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 04, 2024

Lok Sabha Elections Result 2024: अगर कहीं उपद्रव-हंगामा किया तो...डीजीपी प्रशांत कुमार ने मतगणना से पहले जारी की चेतावनी

Lok Sabha Elections Result 2024: अगर कहीं उपद्रव-हंगामा किया तो...डीजीपी प्रशांत कुमार ने मतगणना से पहले जारी की चेतावनी

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार देर शाम यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों समेत तमाम फोर्स के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें उन्होंने मतगणना के दौरान उपद्रव-हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्‍शन लेने का आदेश दिया है। इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर कुछ लोग बड़ी संख्या में पहुंचने की कोशिश करेंगे इसके बारे में हमें पक्की खबर है।

डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 81 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई है। कहीं भी किसी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। डीजीपी ने कहा "सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश भी फैलाए जा रहे हैं। कुछ लोग मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने के प्रयास में हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता प्रमाण हैं। कहीं भी अशांति होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समय आने पर पुलिस उनके नाम भी उजागर करेगी।"

यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का आज तगड़ा इम्तिहान, क्या कहती है फलोदी और मुंबई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए ये आदेश

डीजीपी ने बताया कि मतगणना स्थलों में पहले (भीतरी) घेरे में केंद्रीय पुलिस बल, दूसरे (मध्य) घेरे में पीएसी व तीसरे (बाहरी) घेरे में जिला पुलिस मुस्तैद रहेगी। सभी मतगणना स्थलों पर महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस और यूपी 112 की पीआरवी की तैनाती रहेगी। विशेष स्थानों पर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में सातों चरणों का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करने अथवा शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी।

सोशल मीडिया सेल को किया गया सक्रिय, भारी फोर्स लगाया

सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय है। मतगणना स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था में 160 एसपी व एएसपी, 476 पुलिस उपाधीक्षक, 2,248 निरीक्षक, 20,876 मुख्य आरक्षी, 50,697 आरक्षी, 6,149 होमगार्ड, 102 कंपनी पीएसी व 145 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल लगाया गया है। मतगणना केंद्रों के साथ ही आसपास के मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। गृह विभाग व डीजीपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जिलों में चल रही गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।