
पांचवे चरण के चुनाव में यहां दिखा मतदाताओं का गुस्सा, किया मतदान बहिष्कार
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हुआ। मगर इस बीच कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी दिखे, जो खाली पड़े थे। लोगों ने अपनी बुनियादी सुविधाओं की मांग पूरी न होने के चलते कई जगह पर मतदान बहिष्कार किया।
काम नहीं तो वोट नहीं
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के मंझलेपुर गांव में लोगों ने मतदान बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर गांव की अनेदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव को विकास से दूर रखा गया। गांव वालों ने कहा सफाई के नाम पर यहां कोई काम नहीं किया गया। नलियों में गंदगी का भंडार रहता है। शौचालय और प्रधानमंत्री आवास भी इस गांव को नहीं मिला है। इस बात से खफा ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया। उनकी मांग है कि उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए वे भीख नहीं मांग रहे हैं।
6 साल से अंडरब्रिज निर्माण की मांग अधूरी
अमेठी के रेभा गांव में किसी ने मतदान नहीं किया। वे अंडरब्रिज के निर्माण न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। दरअसल, रेभा गांव के पास बनी रेलवे लाइन पर अंडर पास या गेट नहीं बनने के चलते रेभा, बनकटवा, चचकापुर, रायदैपुर, मंधरपट्टी, विशेषरगंज के लोगों को वर्षों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। करीब 6 साल से ग्रामीण अंडरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे हैं। चुनाव के समय ग्रामीणों की मांग को पूरा करने की बात कही जाती है लेकिन घरातल पर कुछ नहीं हुआ। इस बात नाराज ग्रामीणों ने वोट न देने का मन बनाया है।
पानी नहीं तो वोट नहीं
चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के पहाड़ी के पथरा मनी गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। लेकिन प्रशासन ने जबरन दो वोट डलवाए, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
फैजाबाद में भी पसरा रहा सन्नाटा
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मसौधा ब्लॉक के नैपुरा गांव में मतदान केंद्र पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। गांव के लोग इस बात से नाराज़ हैं कि गांव के किनारे रेलवे फाटक की उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया। करीब 1800 मतदाताओं ने मतदान करने से इनकार कर दिया।
सरकारी सुविधा से वंचित लोगों ने किया मतदान बहिष्कार
सरकारी सुविधा, सड़क, बिजली, पानी व मतदान स्थल दूर होने के चलते बांदा के मर्का थाना क्षेत्र के खड्गताला पुरवा के लोगों ने मतदान बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं इसके बाद कोई झांकने नहीं आता। लोगों का कहना है कि कई सालों से गांव सरकारी सुविधाओं से वंचित है। नेता सिर्फ वादे करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं करते। इसलिए अगर सुविधा नहीं तो मतदान नहीं।
सड़क समस्या से जूझ रहे लोग
धौरहरा क्षेत्र के शेखुपुरा और मुफलीसपुर में पक्की सड़क न बनने और पोलिंग बूथ दूर बने होने पर मतदाताओं ने मतदान नहूीं किया। मतदाताओं का कहना है कि पोलिंग बूथ तीन किलोमीटर दूर बनाया गया है। वहीं सड़क की समस्या से भी लंबे समय से लोग जूझ रहे हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।
विकास कार्यों की अनदेखी पर किया मतदान बहिष्कार
विकास कार्यों की अनदेखी के चलते सीतापुर में हरगांव विधानसभा क्षेत्र के सिहानीपारा बूथ संख्या 128 पर भी मतदान नहीं किया गया। लोगों को मनाने की पहल एसडीएम ने की लेकिन लोगों ने साफ कहा कि विकास नहीं होगा तो मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
Published on:
06 May 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
