19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बीजेपी के इन सांसदों का कट सकता है टिकट, हेमा मालिनी से लेकर वरुण गांधी तक शामिल; देखें लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक यूपी में भाजपा 75 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा कर लेगी तो दूसरे राज्यों में हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Oct 14, 2023

hema_malini.jpg

भाजपा सांसद हेमा मालिनी।

भाजपा जिताऊ कैंडिडेट पर दांव लगाएगी। ऐसे में 2 दर्जन से अधिक यूपी में सांसदों का टिकट कट जाएगा। भाजपा दूसरे कैंडिडेट को टिकट देगी। सांसदों के प्रदर्शन का फीडबैक लिया जा रहा है। ऐस सांसदों का पब्लिक में क्या ‌इमेजेक है, इसके आधार पर टिकट मिलेगा। सांसद अपने क्षेत्र से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। टिकट पाने के दांव-पेच में लगे हैं।


75 के अधिक उम्र वालों का कटेगा टिकट
75 की उम्र पार करने वाले सांसदों का टिकट कटेगा। इनमें मौजूदा सांसदों में प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, बरेली से सांसद संतोष गंगवार, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के नाम शामिल हैं।


इन सांसदों के भी कट सकता है टिकट
दूसरी तरफ नेता अपने प्रदर्शन और इमेज में शामिल हैं। बदायूं से संगमित्रा मौर्य, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, फूलपुर से केसरीदेवी पटेल, भदोही से रमेश बिंद, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कुशीनगर से विजय दुबे, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह बोले, फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा पीलीभीत और सुल्तानपुर से वरुण गांधी और मेनका गांधी भी इस चर्चा में शामिल हैं। माना जा रहा है की बीजेपी के आंतरिक सर्वे के आधार और कार्यकर्ता के फीडबैक के आधार पर ये फैसला लिया जाएगा।