
रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड हैं 'लोलिता भाभी' यानि आभा पॉल, उत्तर प्रदेश से है खास रिश्ता
मस्तराम, कामसूत्र 3D, लॉलिता पीजी हाउस और गंदी बात जैसी बोल्ड फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी आभा पॉल को सब जानते हैं। लेकिन बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि आभा पॉल का उत्तर प्रदेश से भी खास रिश्ता है। जी हाँ, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ फिल्मों का जाना-माना चेहरा आभा पॉल का जन्म उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुआ था। वहीं आभा पॉल के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक उनका होम टाउन गाजियाबाद है और वह मुंबई में रहती हैं। खैर जो भी हो लेकिन फेसबुक पर आभा पॉल के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो अपने फैन्स और फॉलोअर्स को इंगेज रखने के लिए अपने बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। आइये आपको बताते हैं आभा पॉल की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें।
आभा पॉल जितना कैमरे के सामने बोल्ड रोल निभाती हैं उतना ही वो रियल लाइफ में भी बोल्ड हैं। इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं जो हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है।
आपको बता दें कि मस्तराम वेब सीरीज में आभा पॉल ने सरिता नैय्यर का रोल निभाया था। सीरीज में उनका काम काफी पसंद किया गया और हिंदी दर्शकों के बीच भी उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली।
आभा पॉल साउथ फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं। तमिल सिनेमा में भी उनकी अच्छी-खासी ऑडियंस है। आभा को बचपन से ही ऐक्टिंग की शौकीन हैं।
बतौर मॉडल उन्होंने 2005 में करियर की शुरुआत की थी।आभा पॉल को ऑल्ट बालाजी के गंदी बात से फेम मिला। वहीं मस्तराम में भी उन्होंने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए हैं।
आभा पॉल ने वेब सीरीज 'लोलिता पीजी हाउस' में बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था। उन्होंने सीरीज में कई इंटीमेट सीन दिए थे जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
2017 में आभा पॉल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बिग बॉस में जाना चाहती हैं। हालांकि अब तक उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी। आभा जानी-मानी मॉडल रही हैं साथ ही कई कॉमर्शियल्स में भी काम किया है।
Published on:
08 Mar 2022 07:59 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
