
ट्विटर पर एक्टिव हुए भगवान श्रीराम, कहा- मंदिर नहीं अच्छे अस्पताल चाहिए
लखनऊ. भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदु रहने वाले अयोध्या राम मंदिर निर्माण के मुद्दे से अब भगवान श्रीराम भी ऊब गए हैं| उन्हें अब मंदिर नहीं, बल्कि देश में अच्छे अस्पताल की जरूरत महसूस हो रही है। आपको बता दें कि ट्विवटर पर भगवान श्रीराम के नाम से एक अकाउंट (Lord Ram Twitter Account) बना है, जिसके फॉलोअर्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर में इस्फेलाइटिस से बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए भगवान श्रीराम नाम के ट्विटर पर कहा गया है कि अस्पताल में व्यवस्था की कमी है। एक बेड पर तीन-तीन बच्चे पड़े हैं। दवा तो दूर ओआरएस भी उपलब्ध नहीं है।
भगवान श्रीराम नाम के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि तुम मुझे मंदिर मस्जिद में खोज रहे हो और मैं तुम्हारा यहां ट्विटर पर इंतजार कर रहा हूं। लोग उसका घर बनाने के लिए लड़ रहे हैं, जिसका यह सारा जहां है। मंदिर नहीं मेरे बच्चों मेरे लिए अच्छे अस्पताल बनाओ, इससे मुझे ज्यादा खुशी होगी।
यह भी पढ़ें : इन Traffic Rules को अपनाएं, अनमोल जीवन को बचाएं
बैकुंठ धाम से संचालित हो रहा अकाउंट
फरवरी 2019 को ट्विवटर अवतरित हुए भगवान श्रीराम के अकाउंट को बैकुंठ धाम से संचालित किया जा रहा है। इस अकाउंट को संचालित करने वाले भक्त का नाम श्री हरि विष्णु है। भगवान श्रीराम के इस आईडी को पांच हजार से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं। फॉलोअर्स की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन वह यहां किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं। इस आईडी पर अब तक 133 ट्वीट किये जा चुके हैं।
भगवान श्रीराम के रोचक ट्वीट (Lord Ram Twitter Account)
- तुम मुझे मंदिर-मस्जिद में खोज रहे हो और मैं तुम्हारा यहां ट्विटर पर इंतजार कर रहा हूं
- इस्लाम की बुराई करने से राम प्रसन्न नहीं होते और सनातन की बुराई करने से अल्लाह प्रसन्न नहीं होते
- जब तक पाप का घड़ा भरता नहीं, मैं हस्तक्षेप नहीं करता बस देखता रहता हूं
- संसार में सबसे बड़ा रिस्क है रिस्क न लेना
- हिन्दू मुसलमान बाद में बनना पहले इंसान बनो
- 'जय श्री राम' 'अल्लाह हु अकबर' के नारे सुनकर अगर चिढ़ते हो तो आप खुद से हार गए हो और आपको को भगवान खुदा भी नहीं जिता सकता
- एक अन्य ट्विट में श्रीराम हनुमान से कह रहे हैं कि ट्विटर पर समय बर्बाद मत करो। धरती पर लोग #HeatWave से परेशान हैं। सूर्य देव को फल समझ कर खा जाओ।
Updated on:
19 Jun 2019 06:30 pm
Published on:
19 Jun 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
