28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लव जिहाद’ पर सख्त हुई योगी सरकार, मंत्री सुरेश खन्ना बोले- धर्म परिवर्तन कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते दिन विधानसभा में लव जिहाद रोकथाम बिल पास कर दिया। इस बिल के पास होने से लव जिहाद में दोषी पाए गए आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 31, 2024

Love Jihad law Finance Minister Suresh Khanna says Strict action will be taken against those who convert religion

Love Jihad Law: यूपी की योगी सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त हो गई है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो लोगों को डरा कर धर्म परिवर्तन कराते हैं। लखनऊ में वित्तमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग जबरन लोगों का धर्म परिवर्तन करवाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बीते दिन योगी सरकार ने लव जिहाद रोकथाम बिल पास कर दिया। इस बिल के पास होने से लव जिहाद में दोषी पाए गए आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी। इस बिल के पास होने से उन महिलाओं को इंसाफ मिल सकेगा, जिन्हें डरा- धमकाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। इस बिल के पास होने से आरोपी को कम से कम 20 साल की जेल के साथ उम्रकैद की सजा तक होगी।

इसके साथ ही इस बिल के पास होने से पीड़ित किसी भी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा सकता है। लव जिहाद के मामलों की सुनवाई सत्र न्यायालय के द्वारा की जाएगी। योगी सरकार के इस फैसले से महिलाओं के के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर कमी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:वाराणसी के मशहूर रेस्टोरेंट का कारनामा, पेटीज खोलने पर निकली ऐसी चीज, देखकर सन्न रह गया युवक, वीडियो वायरल

2020 में लव जिहाद के बारे में पहली बार बनाया गया था कानून

साल 2017 से ही योगी सरकार लव जिहाद को लेकर आक्रामक रही है। इसी कड़ी में साल 2020 में लव जिहाद के संबंध में पहली बार कानून बनाया गया था। हालांकि, साल 2021 में धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधानसभा में पेश किया था। यहां गौर करने वाली बात यह है कि लव जिहाद को लेकर लाए गए कानून को लेकर जहां संत समाज में खुशी है, वहीं एक वर्ग इसका विरोध कर रहा है।