22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B.ed काउंसिलिंग करवाने वाले छात्रों के जमा पैसे वापस करेगा एलयू

B.ed काउंसिलिंग करवाने वाले छात्रों के जमा पैसे वापस करेगा एलयू

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

May 10, 2016

lucknow university lu

lucknow university

लखनऊ.
पिछले दिनों खबर आई थी साल 2015 में हुई राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की काउंसलिंग में शामिल 7,563 कैंडिडेट्स के 3.78 करोड़ रुपये लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दबा लिए। ये सभी कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्हें कॉलेज का अलॉटमेंट नहीं हुआ या इन्होंने चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था। नियमानुसार इन्हें कॉलेज फीस के रूप में एडवांस में लिए गए पांच हजार रुपये लौटाए जाने थे, लेकिन एलयू प्रशासन ने यह रकम नहीं दी। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की ओर से किए गए ऑडिट में यह मामला पकड़ा गया। एलयू के वित्त अधिकारी को बीते सप्ताह नोटिस जारी कर सात मई तब जवाब मांगा गया है। एलयू के एग्जाम कंट्रोलर ने जारी की गई रिलीज में कहा है कि जिन छात्रों ने पांच हजार रुपये नहीं लिए थे वह 30 मई तक प्रार्थना पत्र और काउंसलिंग पत्र की फोटो कॉपी बीएड कॉर्डिनेटर वाई.के शर्मा के ऑफिस में भेज सकते हैं।


क्या था मामला

शासन ने 2015 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का जिम्मा लखनऊ यूनिवर्सिटी को दिया था। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करवाए जाने के बाद 5 जून से 25 जून 2015 तक काउंसलिंग करवाई थी। काउंसलिंग में कुल 71,622 कैंडिडेट शामिल हुए थे। प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर करवाई गई काउंसलिंग के समय यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से काउंसलिंग फीस के रूप में कैंडिडेट्स से 500 रुपये का डीडी जमा करवाया गया था। इसके साथ ही कॉलेज फीस के लिए एडवांस में 5,000 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट भी लिया गया था। ये 5 हजार रुपये रिफंडेबल थे। काउंसलिंग में 2,832 कैंडिडेट्स ऐसे थे, जिन्होंने चॉइस फिल नहीं की थी। 4,857 कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट नहीं हुआ था। इन सभी के 5 हजार रुपये यूनिवर्सिटी सालभर से दबाए बैठी है।