23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के 25 वैज्ञानिक दुनिया की टॉप लिस्ट में शामिल

- पीजीआई (PGI) के चार, केजीएमयू (KGMU) के तीन डॉक्टर्स को मिली जगह- गोरखपुर के साइंटिस्ट ने भी छोड़ी छाप.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 11, 2020

Lucknow University

Lucknow University

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेलकूद हो, मनोरंजन हो या विज्ञान (Science) का क्षेत्र, सूबे के लोगों ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है। दुनिया में टॉप के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों (Scientist) की सूची में यूपी का प्रतिनिधित्व इसका प्रमाण है। करीब एक लाख लोगों की सूची में केवल लखनऊ (Lucknow) के ही 25 वैज्ञानिकों के नाम शामिल हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) के तीन वैज्ञानिकों की टीम ने दुनिया भर के टॉप के दो प्रतिशत वैज्ञनिकों की सूची बनाई है। इसमें एक लाख से ज्यादा वैज्ञानिकों, चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग व मौलिक विज्ञान की बड़ी हस्तियों के नाम हैं। इस फेहरिस्त में भारत के 1500 वैज्ञानिक हैं, जिनमें लखनऊ के 25 को जगह मिली है।

लखनऊ पीजीआई के चार, केजीएमयू के तीन डॉक्टर्स का नाम इसमें शामिल है। लखनऊ विश्विद्यालय के तीन प्रोफेसर भी इस लिस्ट में हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर ने भी लिस्ट में जगह बनाई है। एनईआईपीआर-रायबरेली के निदेशक डॉ. एसजेएस फ्लोरा का टॉक्सिकॉलजी श्रेणी में देश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दुनिया में वह 44वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- UP Bypolls Result: देखें सभी प्रत्याशियों का Report Card, जानें किसे मिले कितने वोट, कहां रहा जीत का बड़ा अंतर

केजीएमयू के तीन, पीजीआई के चार डॉक्टर शामिल-

केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के बाल रोग विभाग की हेड प्रो. शैली अवस्थी को 536वां स्थान प्राप्त हुआ है। अधिष्ठाता रिसर्च सेल डॉ. आरके गर्ग 3500वें पायदान पर हैं, वहीं न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. नीरज कुमार 3,891वें पायदान पर हैं। इसके अलावा पीजीआई के गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग के प्रो. राकेश अग्रवाल को 490वां स्थान प्राप्त हुआ है। गैस्ट्रोएंट्रॉलजी विभाग के प्रो. उदय चंद्र घोषाल 931वां पायदान पर हैं। सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के प्रो. वीके कपूर की सर्जरी के क्षेत्र में 968वीं रैंकिंग आई है। पीजीआई के पूर्व छात्र डॉ. नैवेद्य चट्टोपाध्याय एंडॉक्रिनलॉजी और मेटाबॉलिज्म क्षेत्र में 201वीं स्थान पर पहुंचे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान को भी 1154वां स्थान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनावः 49 प्रत्याशियों से ज्यादा NOTA को मिले वोट, देखें सातों सीटों का हाल

लिस्ट में एलयू के 3 शिक्षक भी-

लखनऊ यूनिवर्सिटी के भी तीन शिक्षकों के नाम लिस्ट में शामिल हैं। बायोकमेस्ट्री के डॉ. दीपक श्रीवास्तव, एप्लाइड फिजिक्स के डॉ. एके श्रीवास्तव, आर्गेनिक कमेस्ट्री के डॉ. विष्णु जी राम को सूची में जगह मिली है।