
CM yogi
लखनऊ. UPSSSC PET Exam Date 2021 करीब 40 हजार नौकरियों के लिए पूरे यूपी के 75 जिलों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2021) आज प्रदेश के 2,254 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। नकल को रोकने के लिए 70 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर परीक्षार्थी पर नजर रखी जा रही है।
लाइव फीड देख सकेगा :- आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा में 20,72,903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्र, वहां के प्रत्येक परीक्षा कक्ष व संवेदनशील स्थल आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। आयोग वहां परीक्षा गतिविधि की लाइव फीड देख सकेगा।
अफवाह पर ध्यान न दें परीक्षार्थी :- प्रवीर कुमार ने बताया है कि, सभी जिलों में परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
सभी तैयारियां मुकम्मल :- आयोग ने सोमवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया।
Published on:
24 Aug 2021 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
