20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात 5 होमगार्ड बूथ में पी रहे थे शराब, JCP ने पकड़ा रंगेहाथ

5 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस बूथ में शराब पीते पकड़े गए है। एक होमगार्ड सब इंस्पेक्टर वाली यूनिफार्म पर पहने जाने वाली बेल्ट पहने हुए था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Jan 06, 2023

police_mn_.gif

लखनऊ में 5 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस बूथ में शराब पीते पकड़े गए है। 1 होमगार्ड सब इंस्पेक्टर वाली यूनिफार्म पर पहने जाने वाली बेल्ट पहने हुए था। JCP कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने पांचों को फटकार लगाया है। फिर उन सभी को मेडिकल कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने पर युवक हुआ नाराज, ऑफिस में घुसकर बॉस को मारी गोली

गुरुवार शाम को JCP अटल कन्वेंशन सेंटर के पास ट्रैफिक पुलिस बूथ पर सादे कपड़ों में निजी कार से पहुंचे। सीधे बूथ के अंदर पहुंचे जहां 5 होमगार्ड शराब पी रहे थे। JCP ने फटकार लगाते हुए अपना परिचय दिया। वो लोग JCP को पहचान नहीं पाए। फिर पांचों होमगार्ड JCP से माफी मांगने लगे।

डीसीपी और एसीपी को बुलाया JCP
JCP ने कहा, जाम हटवाने की जगह शराब पी रहे हो। इस बीच कई राहगीर भी रुक कर यह सब देखने लगे। JCP पीयूष मोर्डिया ने डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर और एसीपी चौक आईपी सिंह को वहां बुला लिया। पांचों होमगार्ड को चौक कोतवाली भिजवा कर मेडिकल कराने को कहा।

उन्होंने बताया, “इन होमगार्ड में अनूप, सर्वेश, अभिषेक, कोमल कुमार और राम निवास के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन पांचों को अब अभी ट्रैफिक पुलिस में तैनाती न दी जाए। उन्हें कुछ लोगों ने होमगार्ड की इस करतूत के बारे में बताया था। यह भी आरोप था कि ये होमगार्ड रोज शराब पीते हैं। फिर चेकिंग कर वसूली करते हैं।”

सब इंस्पेक्टर बनकर करता था वसूली
इसके आगे JCP ने बताया, जब उन्होंने एक होमगार्ड की जैकेट हटाया तो सब इंस्पेक्टर वाली यूनिफार्म वाली बेल्ट पहने हुए दिखा। पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। बाद में पता चला कि वह होमगार्ड चेकिंग के समय खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर रौब झाड़ता था। कोई कमी निकालकर चालान करने की धमकी देता था। फिर वाहन मालिकों से वसूली भी करता था।

ड्यूटी छोड़कर आते थे शराब पीने
अभिषेक की डयूटी डालीगंज तिराहे पर थी। वह अपनी ड्यूटी छोड़ कर इस बूथ पर शराब पीने आया था। सिर्फ रामनिवास और अनूप की ही ड्यूटी इस बूथ पर थी। सर्वेश और कोमल की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी। ये लोग रोज शराब पीकर चेकिंग करते थे।