
यूपी के एक और मंत्री कोरोनावायरस पाजिटिव के चपेट में, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के समर्थकों में बढ़ी बेचैनी
लखनऊ. यूपी के एक और मंत्री कोरोनावायरस पाजिटिव के चपेट में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाए गए हैं। कोरोना जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद सूर्य प्रताप शाही ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सूर्य प्रताप शाही देवरिया जिले के पथरदेवा क्षेत्र से विधायक हैं।
फेसबुक अकाउंट पर दी जानकारी :- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दिया। जिस पर उन्होंने लिखा कि, तीन दिन पहले उन्होंने तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी। इसमें उनके सहित उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पर उनके सहयोगी सुजीत रघुवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कृषि मंत्री का सभी से अनुरोध :- रविवार को कृषि मंत्री व उनके देवरिया आवास पर रहने वाले लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें कृषि मंत्री सहित तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने स्वतः एकातंवास कर लिया है। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, पिछले दो दिन के अंदर जो लोग भी उनके संपर्क में रहे, वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें और इस संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करें। पंचायत चुनाव के ऐन वक्त कृषि मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।
Published on:
11 Apr 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
