
समाज के हर वर्ग में असंतोष : अखिलेश यादव
लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि जब से यूपी में भाजपा सरकार आई है प्रदेश की प्रगति रुक गई है। सुबह से शाम तक सिर्फ एक ही काम मीटिंग बस मीटिंग। इस सरकार की वजह से समाज के हर वर्ग में असंतोष है। प्रदेश की जनता ने इतनी संवेदनहीन सरकार इससे पहले कभी नहीं देखी होगी।
अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी की टीम 11 के तो क्या कहने, यूपी के हालात से बेखबर सरकारी तामझाम का आनंद ले रही है। टीम 11 प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा ही देगी। सरकार रोजाना हवाई दावों में रोजगार बांटने के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। वहीं श्रमिक परेशान है कि रोजगार कहां है। अस्पतालों की सच्चाई को बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में इतनी अव्यवस्था है कि वे बीमारी के घर बना दिए गए है। वहां जाकर मरीज ठीक होने के बजाय मरणासन्न हो जाता है। सरकार ने कोरोना संकट के नियंत्रण के जितने दावे किए, उससे ज्यादा संक्रमितों की संख्या सामने आती हैं।
Published on:
19 Jul 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
