
आजम खां की गंभीर हालात पर चिंतित प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा, यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खां की कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेहद गंभीर बनी हुई है। सांसद आजम खां की ऐसी हालात को लेकर चिंतित सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव योगी सरकार पर जमकर बरसे। और कहाकि, यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है।
सांसद आजम खां की खराब हालात के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने बुधवार को ट्विट पर लिखा कि, यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आज़म साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरकगामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआएं हैं।
कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद सीतापुर जिला जेल में बंद सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद रविवार को दोनों को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला की हालत में सुधार हो रहा है। पर आजम खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ने की वजह से कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया है।
Published on:
12 May 2021 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
