
Lucknow Businessman Murder
लखनऊ. राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कारोबारी का शव ड्राइविंग सीट पर स्टार्ट स्कॉर्पियो में बरामद हुआ। हालांकि गाड़ी में बाहर से कहीं गोली अंदर आने के निशान नहीं मिले। पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारा कारोबारी की पहचान का था, जिसने स्कॉर्पियों के अंदर से ही उसे गोली मारी। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिचित पर हत्या का शक
पीजीआई थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चारबाग निवासी राजकुमार उर्फ बब्लू के रुप में हुई है। जिसका वृंदावन सेक्टर तीन के पास टेंट हाउस का कारोबार है। राजकुमार अपनी स्कॉर्पियो से तेलीबाग स्थित गोदाम पर जाने के लिए निकला था। गुरुवार दोपहर वृंदावन आवास विकास के ऑफिस के पास राजकुमार का शव उसी की स्टार्ट गाड़ी में देखा गया। पुलिस ने मौके पर पाया कि किसी परिचित ने इस घटना को अंजाम दिया है।
सीने से सटाकर मारी गोली
सबसे पहले एक गार्ड ने स्कॉर्पियो गाड़ी में एक शख्स को काफी देर तक एक ही अंदाज में पड़े देखा। उसने शक होने पर पास जाकर देखा, तो गाड़ी में अंदर खून दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को गाड़ी के अंदर से एक खाली खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने खोखे के साथ अन्य चीजें कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
गोली बाहर से नहीं, अंदर से चली
पुलिस के मुताबिक गाड़ी में एेसे निशान नहीं मिले हैं, जिससे साबित हो की गोली बाहर से चली है। पुलिस को आशंका है कि किसी जानकार ने उसे गाड़ी के अंदर गोली मारी है। इसके बाद वह गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। हालांकि अभी तक पुलिस को हत्यारे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मृतक की फोन डिटेल भी खंगाल रही है।

Published on:
08 Feb 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
