20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में अमृतसर साहेब ट्रेन हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

“आप” लखनऊ की ओर से अमृतसर ट्रेन हादसे के मृतकों को गांधी प्रतिमा gpo पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

2 min read
Google source verification
Candle march on gpo

इसी क्रम में ज़िला सचिव एस०पी बाग़ी ने कहा कि असमय आयी मृत्यु ने कई लोगों को निगल लिया, समय रहते अगर एतिहात बरता जाता तो आज सभी सुरक्षित होते, भविष्य में इस तरह का कोई दूसरा हादसा ना हो इसके लिए सरकार को चाहिए कि उचित प्रबंध करे, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।

Candle march on gpo

ज़िला संगठन मंत्री अजय गुप्ता ने कहा की शोककुल परिवार के दर्द पर सरकार मुआवज़े का मरहम तो लगा देती है, पर इस त्तरह के हादसों पर पूर्णविराम लगे इसपर शिथिल हो जाती है, ईश्वर मृतक परिवार की आत्मा को शांति प्रदान करे।

Candle march on gpo

मीडिया प्रभारी प्रितपाल सिंह सलूजा ने कहा की सरकार को चाहिए की आबादी वाले इलाक़ों में रेल पटरियों के दोनो तरफ बाड़, रेलिंग या दीवार लगाने प्रबंध करे,जिससे भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ना घटित हो, सरकार मृतकों के परिवारों की भरसक सहायता करे ।