
इसी क्रम में ज़िला सचिव एस०पी बाग़ी ने कहा कि असमय आयी मृत्यु ने कई लोगों को निगल लिया, समय रहते अगर एतिहात बरता जाता तो आज सभी सुरक्षित होते, भविष्य में इस तरह का कोई दूसरा हादसा ना हो इसके लिए सरकार को चाहिए कि उचित प्रबंध करे, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।

ज़िला संगठन मंत्री अजय गुप्ता ने कहा की शोककुल परिवार के दर्द पर सरकार मुआवज़े का मरहम तो लगा देती है, पर इस त्तरह के हादसों पर पूर्णविराम लगे इसपर शिथिल हो जाती है, ईश्वर मृतक परिवार की आत्मा को शांति प्रदान करे।

मीडिया प्रभारी प्रितपाल सिंह सलूजा ने कहा की सरकार को चाहिए की आबादी वाले इलाक़ों में रेल पटरियों के दोनो तरफ बाड़, रेलिंग या दीवार लगाने प्रबंध करे,जिससे भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ना घटित हो, सरकार मृतकों के परिवारों की भरसक सहायता करे ।