
Lucknow Weather Rain
Lucknow Weather Changes: सुबह से ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम में बहुत ही बदलाव दिख रहा है। लोगो ने ली राहत की सांस। लखनऊ में लगातार भीषण गर्मी बढती ही जा रही थी और साथ में बिजली की कटौती से सब बेहाल गए थे।
UP Monsoon: जानिए यूपी में कब दस्तक देगा मानसून
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के किसान आसमान की ओर मानसून के इंतजार में टकटकी लगाए देख रहे हैं। इस दौरान भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार यूपी में 20 जून से बादलों के आने-जाने का दौर शुरू हो जाएगा। फिलहाल यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है।
25 जून को देगा दस्तक
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 25 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है।
Monsoon Alert: जिलों को जारी किया गया बारिश का अलर्ट
हरदोई , लखीमपुर , सीतापुर , बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
Published on:
20 Jun 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
