19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसी मजार जहां चादर नहीं, सिगरेट-शराब चढ़ाने से पूरी होती हैं मन्नतें

सिगरेट वाले बाबा की मजार को लेकर लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि जो प्रेमी या प्रेमिका मजार पर सिगरेट, शराब चढ़ाते हैं, उन्हें उनका प्यार मिल जाता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

Nov 11, 2022

baba_1.jpg

हर गुरुवार को इस मजार पर लोग सिगरेट चढ़ाने आते हैं।

मजार पर चादर चढ़ाने की बात तो आपको मालूम होगी, कभी देखी होगी या सुनी होगी, बहुत लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाया भी होगा, लेकिन किसी मजार पर चादर की जगह सुलगती हुई सिगरेट चढ़ाने की बात आप जानेंगे तो थोड़ा चौंक सकते हैं, पर यह सच है।

'सिगरेट वाले बाबा' की कहानी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी मजार है, जहां सिगरेट चढ़ाई जाती है और मजार को लोग ‘सिगरेट वाले बाबा’ के रूप में पूजते हैं।

वैसे तो मंदिर, मस्जिद जाने पर शराब पीना, सिगरेट पीना या किसी भी प्रकार का नशा करना मना होता है लेकिन लोगों का मानना है कि जो भी भक्त श्रद्धा से इस मजार पर सिगरेट चढ़ा कर जाता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

2 धर्म के लोग किसी तीसरे धर्म के इंसान को पूजते हैं
यहां आने वालों में किसी धर्म की बंदिश नहीं है. इस क्रिश्चियन की मजार पर हिंदू भी आता है और मुसलमान भी. 25 दिसम्बर को यहां बड़ी संख्या में क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग आते हैं और सिगरेट के साथ मजार पर शराब की बोतल भी चढ़ाते हैं. दो धर्म के लोग किसी तीसरे धर्म वाले व्यक्ति की मजार को पूज रहे हैं तो ये तो यह भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

'सिगरेट वाले बाबा' की मजार पर कैसे पहुंचें?
'सिगरेट वाले बाबा' की मजार पर पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले हरदोई रोड की तरफ चलना होगा, हरदोई रोड से ही कुछ दूरी पर मूसाबाग के खण्डहरों के पीछे हजरत सैयद इमाम अली शाह की दरगाह है। यहां से कुछ दूर आगे चलने पर खेतों के बीच आपको एक सफेद रंग से चमचमाती हुई एक और दरगाह दिखेगी, यही है ‘सिगरेट वाले बाबा’ की दरगाह।

अंग्रेज सेना के अधिकारी कैप्टन एफ वेल्स की है कब्रगाह
दरगाह की मजार पर लगे पत्थर को जब आप पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह कब्र साल 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक हादसे में मारे गए अंग्रेज सेना के अधिकारी कैप्टन एफ वेल्स की है।

हर गुरुवार को लगता है मेला
माना जाता है कि कैप्टन वेल्स सिगरेट और शराब का बहुत शौकीन था इसलिए उसकी मजार पर सिगरेट चढाई जाती है. हालांकि इस बारे में कोई भी नहीं जानता कि एक अंग्रेज की कब्र पर पूजा कब और कैसे शुरु हो गई. लेकिन हफ्ते के हर गुरुवार को इस मजार पर मेला जैसा माहौल होता है।

जानिए, क्या है लोगों की मान्यता
लोग बताते हैं कि यहां आने वाले लोगों में प्रेमी जोड़ों की संख्या बहुत होती है। सिगरेट वाले बाबा की मजार को लेकर लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि जो प्रेमी या प्रेमिका मजार पर सिगरेट, शराब चढ़ाते हैं, उन्हें उनका प्यार मिल जाता है।