23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद आजम खां के शहर रामपुर के एसपी हटाए गए, सीएम योगी ने 11 अन्य आईपीएस अफसरों के किए तबादले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च माह की पहली तारीख को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां के शहर रामपुर के एसपी को हटा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
सांसद आजम खां के शहर रामपुर के एसपी हटाए गए, सीएम योगी ने 11 अन्य आईपीएस अफसरों के किए तबादले

सांसद आजम खां के शहर रामपुर के एसपी हटाए गए, सीएम योगी ने 11 अन्य आईपीएस अफसरों के किए तबादले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च माह की पहली तारीख को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां के शहर रामपुर के एसपी को हटा दिया गया है। उनकी जगह रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम को नियुक्त किया है। रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज के पद पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों को तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई। योगी सरकार ने रामपुर एसपी संतोष कुमार मिश्रा की जगह पर शगुन गौतम को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। जनवरी माह में ही अजयपाल शर्मा की जगह संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर भेजा गया था और अब उनका तबादला हो गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे।

विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ नियुक्त किया है। रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं।

ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश और धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ के पद पर नियुक्ति मिली है।

उनके अलावा पुलिस अधीक्षक संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार सोनकर को प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), छठी बटालियन का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला पीएसी मेरठ, 44वीं बटालियन के सेनानायक पद पर तैनात कर दिया गया है।

12 आइपीएस अफसरों के नाम :—
संतोष कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज
शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर
विश्वजीत महापात्रा पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ
सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ
अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यातायात
रवि जोसेफ अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ
ज्योति नारायण पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था)
एन रविंद्र पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग एवं बजट)
विजय प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) उत्तर प्रदेश
धर्मवीर पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ
मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ
सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ

आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले :- डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। इसमें धर्म सिंह मार्छाल को पीलीभीत से रामपुर, प्रमोद कुमार सिंह को अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ से पीलीभीत, विनीत सिंह को रायबरेली से कन्नौज भेजा गया है। इसके अलावा राम किशोर सिंह को 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से रायबरेली, ओम प्रकाश आर्या को सीबीसीआईडी लखनऊ से मथुरा और उमर दराज खां को 36वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ग से पुलिस उपाधीक्षक बरेली के पद पर तैनात किया गया है।