25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ एक फोन पर आपके घर पर मिलेगी खेत से आई ताजी सब्जियां वह भी वाजिब दाम पर

अब सिर्फ एक फोन पर खेत से आपके घर पर मिलेगी ताजी सब्जी वह भी वाजिब दाम पर। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने मिलकर यह योजना शुरू की है। इसके लिए राजधानी लखनऊ के कई किसान उत्पादक संगठन (एसपीओ) को इस योजना के साथ जोड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
farmer.jpg

लखनऊ. अब सिर्फ एक फोन पर खेत से आपके घर पर मिलेगी ताजी सब्जी वह भी वाजिब दाम पर। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने मिलकर यह योजना शुरू की है। इसके लिए राजधानी लखनऊ के कई किसान उत्पादक संगठन (एसपीओ) को इस योजना के साथ जोड़ा गया है।

लॉकडाउन में घरों में रह रहे लोग ताजी सब्जियों और फलों के लिए परेशान हैं। उपर से कोरोना वायरस का डर भी है। पिछले कई दिनों में कई शहरों में कई सब्जी वाले कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। जिससे जनता के अंदर एक भय भी कायम हो गया है।

पर लखनऊ जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने शहरी क्ष़ेत्रों की जनता को ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने की ठान ली है और दोनों की एकजुटता ने एक योजना के तहत कई एसपीओ को अपने संग जोड़ा है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा बताते हैं कि एसपीओ, सीधे किसानों के खेत से सब्जी व फल खरीदते हैं। साथ किसानों को अधिक दाम देते हैं। जिससे उनका मुनाफा कुछ अधिक हो जाता है। इसके बाद एसपीओ खेतों से सब्जी उठाकर शहरी उपभोक्ताओं के घरों में सप्लाई करेंगे। इस योजना से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों का फायदा होगा। किसानों को खेत में ही बैठे मंडी से अच्छा दाम मिल जाएगा और शहरी जनता को घर बैठे बाजिब दाम में खेत आई ताजी सब्जियां।

इंदू किसान साथी प्रोड्यूसर कंपनी एसपीओ के सीईओ प्रभु शर्मा का दावा है कि उपभोक्ताओं को सब्जियां बाजार से कम दाम पर मिलेगी, अभी वाहन कम है इसलिए अगर एक क्षेत्र से अधिक डिमांड आई तो हम 2 से 3 घंटे के भीतर उपभोक्ताओं के घर सब्जियां पहुंच देंगे। ये नम्बर हैं जिन पर 9140442985, 9451908497 फोन कर सकते हैं।