1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के घातक होने का राज जानेंगे तो चौंक जाएंगे

- आखिरकार कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी खतरनाक क्यों थी। जिसने वाराणसी और उसके आस—पास के जिलों में कहर बरपा दिया था। एक नए शोध से पता चला ...

less than 1 minute read
Google source verification
corona_virus_second_wave.jpg

लखनऊ. corona virus second wave Deadly आखिरकार कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी खतरनाक क्यों थी। जिसने वाराणसी और उसके आस-पास के जिलों में कहर बरपा दिया था। एक नए शोध से पता चला कि, वाराणसी क्षेत्र में कम से कम कोरोना वायरस के सात वैरिएंट्स थे। इसमें सबसे घातक वैरिएंट ऑफ कंसर्न जिसे डेल्टा वैरीएंट कहते हैं, वह भी पाया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सीएसआईआर-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी), हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में इसका पता किया।

योगी से अच्छा सीएम नहीं मिल सकता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

बीएचयू में एमआरयू लैब की प्रमुख प्रोफेसर रोयना सिंह ने बताया कि, दूसरी लहर में संक्रमण दर और ट्रांसबिलिटी रेट बढ़ता देख हमें शक हुआ कि वायरस ने म्यूटेट कर लिया है? सैंपल जांच के लिए सीसीएमबी हैदराबाद भेजे गए थे, उसमें 36 फीसद वेरिएंट ऑफ कंसर्न जिसे डेल्टा स्ट्रेन कहते हैं पाया गया। इसमें बी 11.617 स्ट्रेन निकला।

प्रोफेसर रोयना सिंह ने बताया कि, बीएचयू के उनके लैब में 957000 नमूनों की जांच लगभग 1 साल में हो चुकी है। जिसमें 10000 से ऊपर पॉजिटिव केस निकल कर सामने आए हैं। हमारी लगभग 40 से 50 लोगों की टीम हैं, जिसने कलेक्शन से लेकर अन्य काम लैब से संबंधित होते हैं। थर्डवेव और फोर्थ वेब के बारे में प्रोफेसर रोयना सिंह ने बताया कि, वायरस म्यूटेट करके फिर आते हैं, इसलिए हम तैयार हैं। बचाव के लिए सिर्फ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।