लखनऊ , यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां लगातार कानून व्यवस्था पर जोर दे रहे लेकिन राजधानी में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही नजर आ रहे हैं । पिछले दस दिनों में राजधानी में कई बड़ी वारदातें हो चुकी है । जिससे लखनऊ पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैदी की पोल खुल रही है । वहीं लखनऊ वासियों में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है ।
आपको बता दे बीती रात हुसैनगंज क्षेत्र के बाबू बनारसी दास वार्ड के भाजपा पार्षद हर्षित दीक्षित पर कुछ लोगो ने उनके आवास के सामने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें भाजपा पार्षद को गंभीर चोटें आई हैं । जिसके बाद उनके समर्थकों ने हुसैनगंज थाने का घेराव कर लिया । समर्थकों का आरोप है थाने में हमले की सूचना होने के बाद में थानाध्यक्ष आंनद प्रकाश शुक्ला मौके नही पहुँचे जिसको लेकर क्षेत्र की जनता और समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिला