
लखनऊ में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल गाइडलाइंस जारी, रोटेशन में चलेंगी कक्षाएं : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
लखनऊ. लखनऊ में स्कूल के खुलने का इंतजार अब खत्म हुआ। यूपी सरकार ने भी कमर कस ली है। राजधानी लखनऊ में सभी स्कूलों की 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं को खोलने की अनुमति दे दी गई है। यूपी में कंटेनमेंट जोन के अलावा सभी बोर्डों के स्कूल 19 अक्टूबर से खुलेंगे। स्कूल को कोरोना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का जिम्मेदारी से अनुपालन करना होगा। साथ ही स्कूलों को चेताया गया है कि अगर गाइडलाइन में जरा सी भी चूक बरती गई तो ऐपिडेमिक डिसीज ऐक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शासनादेश व गाइडलाइंस जारी :- यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, यूपी में सभी बोर्डों के स्कूल 19 अक्टूबर से खुलेंगे। इसमें सिर्फ कंटेनमेंट जोन में स्थित स्कूल को राहत दी जाएगी। यह सभी स्कूल चरणवार खोले जाएंगे। पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल आने के लिए माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी होगी। किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, जो अभिभावक स्कूल नहीं भेजना चाहेंगे उनके बच्चों की क्लासेज पहले की तरह ऑनलाइन चलती रहेंगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश व गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।
रोटेशन में चलेंगी कक्षाएं :- यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, स्कूलों को गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 जबकि दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई होगी। कक्षा में पहले दिन सिर्फ 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही बुलाए जाएंगे। बाकी 50 फीसदी अगले दिन। ऐसे ही रोटेशन चलता रहेगा।
Published on:
13 Oct 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
