
कैसरबाग बस अड्डे के बाहर बस खड़ी करने पर होगी कार्रवाई
Lucknow DM Visakh Iyer Action: कैसरबाग बस अड्डे के बाहर बस खड़ी करने पर अब ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी (डीएम) विशाख जी अय्यर ने शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बस अड्डे के बाहर खड़ी बसों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी बसें यात्रियों को बस अड्डे के अंदर ही चढ़ाएं और उतारें।
कैसरबाग बस अड्डे के आसपास बाहरी डिपो की बसें अक्सर सड़क पर खड़ी हो जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्राइवरों को सख्त हिदायत दी जाए कि वे बस अड्डे के बाहर बसें खड़ी न करें। साथ ही, बस अड्डे के बाहर खड़ी मिलने वाली बसों के ड्राइवरों पर जुर्माना लगाया जाए। परिवहन विभाग के आरएम ने डीएम को जानकारी दी कि कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी जैसे रूटों के लिए बसों का संचालन होता है। इसके अलावा, गाजियाबाद और हल्द्वानी जैसे बाहरी डिपो की बसें भी इस स्टेशन पर आती हैं। इन बसों के सड़क पर खड़े होने से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
वन-वे रूट का पालन अनिवार्य
डीएम ने निर्देश दिया कि कैसरबाग चौराहे से स्वास्थ्य भवन तक के क्षेत्र में बसों के लिए वन-वे रूट निर्धारित किया गया है। इस नियम का उल्लंघन करने वाले बस ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, डीएम ने परिवहन अधिकारियों से बसों के संचालन का समय और रूट मैप की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी कि बस अड्डे के बाहर कोई बस खड़ी न हो।
यातायात जाम और समाधान पर चर्चा
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यातायात जाम की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
Published on:
28 Jan 2025 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
