11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी… डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोनावायरस निगेटिव

Deputy CM Dinesh Sharma wife Coronavirus Negative : खुशखबरी... कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

less than 1 minute read
Google source verification
खुशखबरी... डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोनावायरस निगेटिव

खुशखबरी... डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोनावायरस निगेटिव

लखनऊ. Deputy CM Dinesh Sharma wife Coronavirus Negative : खुशखबरी... कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। अब दोनों को लखनऊ पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा अब ऐशबाग स्थित अपने घर में आराम करेंगे।

चौधरी अजीत सिंह का निधन अत्यंत दुखद : सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से डिप्टी सीएम होम आईसोलेट हो गए थे, जबकि उनकी 53 वर्षीय पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा को सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई में भर्ती कराया गया था। 27 अप्रैल को जब दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिप्टी सीएम की पत्नी जयलक्ष्मी लखनऊ यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि 'मुझे विश्वास है कि आप सभी की शुभकामनाओं से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा। ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुन: दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा।'