7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : यूपी के 16 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

- पॉजिटिविटी दर 0.1 और रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत

2 min read
Google source verification
Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 369686 पहुंचा, अब तक 5299 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 369686 पहुंचा, अब तक 5299 की मौत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. UP 16 districts Not found corona infected यूपी में टी-3 की वजह से लगातार कोरोना वायरस के केस में कमी आ रही है। यूपी के 16 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। राजधानी लखनऊ छोड़ बाकी सभी जिलों में कोरोना एक्टिव केस तीन सौ से कम हो गए हैं। कुल एक्टिव केस 6496 हैं। वर्तमान में प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.1 और रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत है।

घरेलू गैस सब्सिडी हर माह मिल रही है या नहीं? सिर्फ दो मिनट में मोबाइल से चेक करें

50 जिलों में 10 से कम कोरोना मरीज :- बीते 24 घंटे में 2,86,396 लाख कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें से 310 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह प्रदेशभर में अब तक पांच करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैंपल की जांच हो चुकी है। बुधवार को नौ जिलों में 10 से अधिक, 50 जिलों में 10 से कम और 16 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है। लखनऊ में 29, मेरठ में 22, गाजियाबाद में 17, वाराणसी व प्रयागराज में 16-16, रायबरेली में 12, बुलंदशहर में 9, आगरा में 8, कानपुर में 7 और गौतमबुद्ध नगर में 6 संक्रमित मिले हैं।

कुल 21,963 की मौत :- यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार अब तक पूरे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,963 हो गई है। हालांकि 50 जिलों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मरने वालों में लखनऊ में सर्वाधिक 10, शाहजहांपुर में 4, लखीमपुर खीरी, झांसी व गाजीपुर में 3-3 और सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, अयोध्या, संतकबीरनगर में 2-2 मरीज शामिल हैं।

वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ : सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, प्रदेश में कोरोना के मामले हर रोज कम होते जा रहे हैं जो कि संतोषजनक है लेकिन हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। अब तक कुल 16 लाख 75 हजार 685 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।