18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के तेंदुए का पता नहीं, बहराइच में तेंदुए ने बच्चे को बनाया शिकार

तेंदुए का कहर अभी बरकरार है। लखनऊ के तेंदुए का अभी तक पता नहीं चला है। वन विभाग भी थक हार कर शांत हो गई है। पर यूपी के कर्ह जिलों में तेंदुए अचानक आ जाता है। और हमला कर कुछ न कुछ नुकसान पहुंचा रहा है। गांव तो गांव यहर में भी तेंदुए की दहशत है।

2 min read
Google source verification
लखनऊ के तेंदुए का पता नहीं, बहराइच में तेंदुए ने बच्चे को बनाया शिकार

लखनऊ के तेंदुए का पता नहीं, बहराइच में तेंदुए ने बच्चे को बनाया शिकार

राजधानी लखनऊ का तेंदुए कहां चला गया है, इसका अभी तक पता नहीं चला है। इसके बावजूद तेंदुए का आंतक बरकरार है। बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज मोतीपुर अंतर्गत नौसर गुमटिहा में तेंदुए ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया। पांच साल का बच्चा घर में खाना खा रहा था। तभी अचानक तेंदुआ घर में घुसा और बच्चे की गर्दन को जबडे़ में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। इस दृश्य को देखकर गांव वाले भयभीत हो गए और जमकर शोर मचाया। शोर से तेंदुआ डर गया और बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पर गर्दन अधिक कटी होने की वजह से बच्चे ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो अफसरों ने पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

बच्चे की मौत, पिता की हालात बेहद खराब

मामला कुछ ऐसा था कि सुहैल (5 वर्ष) घर में खाना खा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। तेंदुए ने इलियाश के घर में घुसकर सुहैल की गर्दन पर वार किया था। उसकी गर्दन कटने से काफी खून गिर गया था। बच्चे के चीखने चिल्लाने से लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया। इससे वह से छोड़कर भाग गया। घायल अवस्था में सुहैल को सीएचसी मिहींपुरवा ला रहे थे, तभी रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। पिता इलियाश की हालात बेहद खराब है।

यह भी पढ़ें : हरदोई में बाघ के बच्चे का शव मिला फैली सनसनी

तीन-तीन पिंजरे लगवाए गए

शनिवार को चौपाल लगाकर डीएफओ आकाशदीप लोगों को जागरूक कर रहे थे। परंतु शाम होते-होते तेंदुए ने फिर एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन-तीन पिंजरे लगवाए गए थे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तेंदुआ घूम रहा है! कुछ का मानना की यह नया तेंदुआ आया है

मौत का मुआवजा मिलेगा - डीएफओ

डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तेंदुएं के आतंक को देखते हुए पिंजरें लगाए जा रहे थे।