
लॉकडाउन 4.0 : दो माह बाद उठे दुकानों के शटर, शुरू हुआ कारोबार
लखनऊ. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। दो माह बीत चुके हैं। यूपी सरकार की गाइडलाइन और लखनऊ प्रशासन के आदेश पर आज तकरीबन 50 हजार दुकानों के शटर खुल गए। दुकान खुलते ही दुकानदारों ने सबसे पहले दुकानों को सैनेटाइजेशन का काम किया फिर भगवान की पूजा अर्चना कर अपनी गद्दी पर बैठे। दो माह के बाद अपनी दुकान पर ग्राहक को देखकर दुकानदार भाव विह्वल हो गए। और हाथ जोड़कर ग्राहक का भगवान की तरह स्वागत किया। वहीं ग्राहक जब बाजार आए तो दो माह पहले वाले स्थिति पूरी बदली हुई दिखी, नए नियम, नए कायदे और सर्तकता पूरे बाजार में झलक रही थी। दुकानों पर पहुंचाकर ग्राहकों में डर के साथ चेहरे पर एक खुशी दिखी। लखनऊ में दुकानों को अल्टरनेट डेज पर खोलने की व्यवस्था की गई है। एक दिन सड़क के एक तरफ तो अगले दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी। कहीं कहीं आपसी सहमति से सिक्का उछाल कर दुकानें खोलीं गई। ये दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही खुलेंगी। बुधवार को बाजारों को लखनऊ प्रशासन ने फुल सैनिटाइज कराया।
लखनऊ में व्यापार भी हो और लोग भी सुरक्षित रहे इसे ध्यान रखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाजारों को सैनिटाइज करवा दिया गया है। दुकानों को अल्टरनेट डेज में खोला जाएगा। रेस्तरां को सिर्फ होम डिलिवरी की अनुमति होगी। मिठाई शॉप और रेस्तरां साप्ताहिक बंदी के अलावा सभी दिन खुलेंगे। सैलून खोलने की इजाजत भी दे दी गई है।
जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी रणनीति के तहत कार्य करने में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि पहले दिन शहर में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार होगा। चिकन कपड़े और सराफा की दुकानें बंद होने से आंकड़ों में कुछ कमी अवश्य आ सकती है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी व्यापारियों और दुकानदारों को चेता दिया है कि दुकानदार और उनका स्टाफ व खरीदार सभी मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सभी लोग ग्लव्ज, मास्क और सैनिटाइजर का पूरा प्रयोग करें।
इन बाजारों में रहीे चहल पहल :- आज करीब शहर की 20 स्थानों की मार्केट खुली थी, जिनमें हजरतगंज, जनपथ, चारबाग, पत्रकारपुरम, भूतनाथ, हुसड़िया, महानगर, कपूरथला, मुंशीपुलिया, फैजाबाद रोड, चिनहट, तेलीबाग, आलमबाग, कृष्णानगर, नटखेड़ा रोड, बंगला बाजार, मड़ियांव, विकास नगर, इंजिनियरिंग कॉलेज और डंडैया मार्केट शामिल हैं।
मंथन के बाद खुलेंगी दुकानें :- इसके साथ कुछ इलाकों में जहां अभी कोरोना संक्रमण का असर है वहां कि मार्केट को प्रशासन ने बंद कर रखा है, जब स्थितियां बदलेंगी तो उस पर विचार कर इन इलाकों कि दुकानें खोली जाएंगी। इन में अमीनाबाद और आस-पास के इलाके, नाका, लाटूश रोड, नजीराबाद, बीएन रोड कैसरबाग चौराहे से बापूभवन तक की दुकानें, कैंट रोड बर्लिंग्टन से कैसरबाग पर स्थित सभी दुकानें, कैसरबाग से कैसरबाग बस अड्डे तक की सभी दुकानें, मौलवीगंज से रकाबगंज तक बीच की दुकानें, हीवेट रोड, लालबाग के आस-पास की समस्त दुकानें, जय हिंद मार्केट, विक्टोरिया स्ट्रीट से हैदरगंज के बीच की अव्यवस्थित दुकानें, नादान महल रोड पर अव्यवस्थित दुकान, नक्खास बाजार, सदर बाजार और कैंट रोड मार्केट शामिल हैं।
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि आम दिनों की तुलना में पहले दिन अगर 25 फीसदी कारोबार भी होता है तो यह बेहतर शुरुआत होगी। आम दिनों में शहर के कपड़ा, स्टेशनरी, सराफा, कॉस्टमेटिक और जनरल स्टोर को मिलाकर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है।
बफर जोन में जरूरी वस्तुएं :- शहर में आठ कंटेनमेंट जोन हैं। इन जोन से 250 मीटर की परिधि में स्थित बफर जोन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही आपूर्ति की जाएगी। यहां की दुकानें व मार्केट नगर आयुक्त की कमिटी की रिपोर्ट के बाद ही खोली जाएंगी।
दुकानों के लिए इन नियम :-
-खोलते और बंद करते वक्त सैनिटाइजेशन
-दुकानदार-कर्मियों का मास्क-गलब्ज पहनना जरूरी
-बिना मास्क ग्राहक को प्रवेश नहीं
-60 साल के बुजुर्ग, 10 वर्ष के बच्चे, गर्भवतियों का प्रवेश वर्जित
-आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी
-2 गज की दूरी पर काउंटर
-दुकान में थर्मल स्कैनर जरूरी, हर व्यक्ति की स्कैनिंग
-दुकान में 50 फीसद स्टाफ के साथ काम
-ग्राहक का नाम, पता और मोबाइल नंबर, समय और तारीख दर्ज करना
Published on:
21 May 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
