31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के महाराजा बिजली पासी किले को मिले 19 करोड़

जयवीर सिंह बोले 'प्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकता, लगभग 19 करोड़ रुपये स्वीकृत, लाइट एंड साउंड शो समेत होंगे कई और कार्य .

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 15, 2024

  पर्यटन विभाग

पर्यटन विभाग

लखनऊ के आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी किला विश्वस्तरीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें लाइट एंड साउंड शो, बच्चों के लिए खेलने के स्थल, पाथवे समेत कई और कार्य कराए जाएंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। इसी क्रम में महाराजा बिजली पासी किले का विकास कराने की तैयारी है।

यह भी पढ़े : गुलाबी ठंड शुरू, बंगाल की खाड़ी से आ रही है नम हवा, कई जिलों में अचानक से छाया घना कोहरा, IMD की भविष्यवाणी


पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाराजा बिजली पासी लोकप्रिय राजा थे। उनके द्वारा किले का निर्माण किया गया था। वर्तमान समय में यह महत्वपूर्ण स्थल है। यहां सभी आयु वर्ग के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सुविधाएं विकसित की जाएगी ताकि यहां भ्रमण करने लिए बच्चे, युवा, वृद्ध महिला-पुरुष भ्रमण में रुचि दिखाएं। इसके लिए सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : Video: शराब पार्टी में युवतियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

शाम के समय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम होगा, जिसमें महाराजा बिजली पासी और उनके शासन का वर्णन किया जाएगा। योजना के तहत बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल भी विकसित किया जाएगा, जहां बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न झूले उपलब्ध होंगे। इसके अलावा पाथवे, कैंटीन, लैंडस्केप, शौचालय समेत विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : लखनऊ विश्वविद्यालय में PhD प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित


पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन तेज गति बढ़ रहा है। अभी उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में पहले स्थान पर है। हमारा प्रयास है कि विश्व से आने वाले पर्यटकों के मामले में भी यह उपलब्धि हासिल करें। इसके लिए पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है। महाराजा बिजली पासी के किले का विकास होने के बाद पर्यटकों के पास लखनऊ में भ्रमण और अच्छे विकल्प होंगे।

Story Loader