
लखनऊ. यूपी दिवस के साथ लखनऊ महोत्सव का भी आगाज हो गया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता। ये सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश है, यहां का विकास अगर तेजी से होगा तो देश भी बदलेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष अनुकंपा सूबे पर है। वे यूपी को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने यह भी बताया कि यूपी दिवस मनाने की सलाह उन्हें राज्यपाल राम नाईक ने दी थी।
जानें इस आयोजन की खासियत-
3 दिन रहेगी फ्री एंट्री
शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में यह कार्यक्रम चल रहा है।एडीएम टीजी व नोडल प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक चलेगा, वहीं महोत्सव 2 फरवरी तक। यूपी दिवस के मद्देनजर तीन दिन तक एंट्री फ्री रहेगी। 27 जनवरी से प्रति व्यक्ति 10 रुपये का टिकट लगेगा।
'एक जनपद, एक उत्पाद' रखी थीम
अनिल ने बताया कि आयोजन की थीम 'एक जनपद एक उत्पाद' रखी गई है। लगने वाले स्टॉल्स में चिकन, मूंज उत्पाद, रेशम उत्पाद, वस्त्र उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, आदि की दुकानें लगेंगी। वहीं, महोत्सव के लिए अवध विहार की सड़कों का इस्तेमाल किया गया है। सड़क पर करीब 300 स्टॉलों को लगाने की अनुमति दी गई है, जिसमें खाने-पीने, कपड़े, खिलौने, कॉस्मेटिक, म्यूजिक, फर्नीचर और पत्थर आदि से बनी चीजों की दुकानें लगेंगी।
इन योजनाएं का लोकार्पण
- नई सोलर नीति हुई लांच
- मुख्यमंत्री हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना
- स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम
- लखनऊ की परियोजनाओं का लोकार्पण
- गर्भवती महिला व नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में उपयोगी पोषण एप लांच
25 को 'बाजार मूल्य की खोज' वेबसाइट होगी लांच
25 जनवरी को अवध शिल्प ग्राम में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि प्रदर्शनी व विभाग की वेबसाइट का शुभारम्भ करेंगे। जर्नी आफ किसान पाठशाला का विमोचन होगा। मंडी समितियों के ट्रेडर्स / पंजीकृत कमीशन एजेंट के लिए ई-लाइसेंस सुविधा का लोकार्पण होगा। किसानों के लिए 'बाजार मूल्य की खोज वेबसाइट का उद्घाटन होगा। कृषि तथा संबंधित विभागों के कृषकों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
दो गेटों से एंट्री, तीन जगह पार्किंग
मेला थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि यहां तीन पार्किंग जोन और दो एंट्री गेट रहेंगे। एक गेट शारदा एन्क्लेव के पास जबकि दूसरा शहीदपथ पुल के नीचे बनाया गया है। इन्हीं दोनों के पास पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। वहीं, वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था अवध शिल्प ग्राम के पास की गई है। यहां कुल पांच गेट बने हैं, जिसमें से गेट नंबर एक पर थाना बनाया गया है।
दिया गया भगवा टच
यूपी दिवस और लखनऊ महोत्सव को भगवा टच दिया गया है। कुछ होर्डिंग को भगवा रंग में रंगा गया है। वहीं, स्टॉल्स के बॉडर भी भगवा रखे गए हैं।
Published on:
24 Jan 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
