20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी कागज दिखा कर लिया 50 लाख का लोन, पुलिस वालो को मिला इनाम

- डेढ़ साल से फरार आरोपी पर घोषित था दस हजार का इनाम, छानबीन के दौरान खुली पोल, हरदोई से लखनऊ लगाए थे फर्जी कागज।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 30, 2023

 एलआईसी हाउसिंग लोन के तैयार किए कागज

एलआईसी हाउसिंग लोन के तैयार किए कागज

दुबग्गा पुलिस ने फर्जी कागज लगा कर एलआईसी हाउसिंग से 50 लाख का लोन लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से फरार था। इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। धोखाधड़ी में शामिल आरोपी की पत्नी को पुलिस ने एक साल पहले ही गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल प्लॉट आवंटन स्कीम लायी योगी सरकार

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के अनुसार हरदोई बेनीगंज निवासी छोटे लाल वर्मा को आईआईएम रोड के पास से पकड़ा गया है। आरोपी ने पत्नी गीता वर्मा के साथ मिल कर आम्रपाली कॉलोनी स्थित डॉ. गौरव पाल के नाम से दर्ज मकान के फर्जी कागज बनाए थे।

यह भी पढ़े : Video: काले कपड़े में फिर पहुंचे सपा विधायक दिया ये बयान

जिन्हें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगा कर 50 लाख का लोन पास कराया था। किस्तें अदा नहीं होने पर फाइनेंस कर्मी छानबीन करने पहुंचे। इसके बाद डॉ. गौरव पाल को मकान पर लोन होने की बात पता चला। पीड़ित ने दुबग्गा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े : शीतकालीन सत्र: विधान परिषद में उठा शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा

इंस्पेक्टर अभिनव के मुताबिक फर्जीवाड़े में शामिल छोटे लाल वर्मा की पत्नी गीता को एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था। छोटे लाल वर्मा फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए, डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने दस हजार का इनाम घोषित किया था।