27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं का आत्म-सम्मान सुरक्षित नहीं : मायावती

हाथरस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती का हमला

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं का आत्म-सम्मान सुरक्षित नहीं : मायावती

कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं का आत्म-सम्मान सुरक्षित नहीं : मायावती

लखनऊ. हाथरस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं आदि की जान-माल व आत्म-सम्मान कतई भी सुरक्षित नहीं है।

लखनऊ में सात मार्च को इकाना स्टेडियम में होगा भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, यूपी के हाथरस में महिला उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं आदि की जान-माल व आत्म-सम्मान कतई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर तुरन्त ध्यान दें।