22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम के नक़्शे क़दमों पर राजधानी की महिला मेयर

शपथ लेने के बाद सबसे पहले गाय को आटा खिलाया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Dec 13, 2017

Lucknow mayor sanyukta bhatia f

sanyukta bhatia

लखनऊ। लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया पीएम मोदी के नक़्शे क़दमों पर चल रही हैं। जैसे पीएम मोदी ने पहली बार संसद में प्रवेश करने से पहले द्वार पर माथा टेका था ठीक वैसे ही नगर निगम मुख्यालय में प्रवेश से पहले संयुक्ता भाटिया ने भी वैसे ही परंपरा को बरकरार रखा।


संयुक्ता भाटिया ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले गाय को आटा खिलाया। इसके लिए वे कान्हा उपवन गईं। वहां जाने के बाद उन्होंने नगर निगम मुख्यालय जा कर कार्यभार भी ग्रहण किया। वे महापौर बनने के बाद पहली बार निगम मुख्यालय पहुंची। संयुक्ता भाटिया ने मुख्यालय में प्रवेश करने से पहले माथा ठेका और महापौर कार्यालय में प्रवेश से पहले एक बार अच्छे कार्यकाल और हर निर्णय जनता के हित में लेने की कामना की।


शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने जनता के नाम सन्देश दिया। उन्होंने ने सम्बोधन में कहा कि शहर के नागरि को एवम मतदाताओं द्वारा जो उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया गया है उसके लिए वो लखनऊ की जनता की शुक्रगुज़ार हैं।

उन्होंने कहा की वो विकसित एवं चमकदार लखनऊ के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को साकार करना चाहती है। इसके वो लालजी टण्डन, पूर्व मेयर एस सी राय व उपमुख्यमंत्री दिनेष षर्मा के पदचिन्हो पे चलेंगी।

पत्रिका के सात एक खास बात चीत में उन्होंने कहा की वो भाग्यषाली हैं कि ऐसे समय मेंउन्हें यह दायित्व मिला हैं। जिस समय देश का नेतृत्व एक राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

आगे उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की इक्छा जताते हुए कहा की वो मलिन बस्तियों में जा कर समस्या का निदान करने काप्रयास करेंगी।

उन्होंने कहा की वो जानती हैं कि लखनऊ के चहुँमुखी विकास, सुंदरीकरण एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लखनऊ पर काफी दबाव है और देश के सर्वोत्तम शहरों की श्रेणी में लाने के लिए लखनऊ शहर में काफी काम करना है.

लखनऊ की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करके शहर को कूड़े से मुक्ति दिलाना उनका प्रथम उद्देश्य है।

जनसंख्या के अत्यधिक दबाव के कारण जहाँ एक ओर गंदगी की समस्या है वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक की समस्या भी है।

इसके अलावा शहर के सभी कूड़ाघरों को समाप्त करने के लिए मोबाइल मैकेनिकल काॅम्पैक्टर लगाए जाएगे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लखनऊ को खुलेमें शौच से मुक्त करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय बनवाये जाएगे।

बताते चलें कि वे बुधवार सुबह मलिन बस्तियों के निरक्षण के लिए निकलेंगी।