
Lucknow Metro
लखनऊ. राजधानी में मेट्रो रेल (Lucknow Metro) के संचालन का सभी को बेसब्री इंतजार है। आगामी 5 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलखनऊ मेट्रो का हरी झड़ी दिखाकर उद्घाटन करेगे। इसी के साथ पहली बार एक लंबे इंतजार के बाद लोग लखनऊ में मेट्रो के सफर का आनंद ले सकेंगे। वहीं इस उद्घाटन समारोह से लेकर मेट्रो की सुरक्षा को लेकर नागरिक पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसी बेहद सर्तकता बरत रही हैं।
कुछ ऐसी होगी हमारी मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था
यूपी पुलिस के मुताबिक मेट्रो रेल सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होकर रात 10 बजे तक चलेगी। इसकी सुरक्षा के लिए 3 पारियों (क्रमशः सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक) सुरक्षा कर्मियों की ड्यिूटी निर्धारित होगी।
इन पर होगी मेट्रो सुरक्षा की जिम्मेदारी
- मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा के आपरेशनल नियंत्रक अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ होंगे।
- मेट्रो सुरक्षा के लिए दलनायक (1), उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर (33), आरक्षी (120) व बीडीएस, एएसचेक, डाग स्क्वाड के (16) कर्मी और कुल 170 सुरक्षाकर्मी पीएसी, पुलिस विभाग से लगाए जा रहे हैं।
- एलएमआरसी द्वारा डिपो व मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा के लिए जी4एस सिक्योर सोल्यूशन प्रा. लि. के 151 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये जा रहे हैं।
- मेट्रो डिपो, स्टेशनों की सुरक्षा ड्यिूटी में लगाए जनपदीय व पीएसी बल के कर्मियों के आपरेशनल नियंत्रण के लिए राम यज्ञ, उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी नोडल अधिकारी होंगे। जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी के प्रति उत्तरदायी होंगे।
- एलएमआरसी द्वारा सुरक्षा के लिए डिपो व सभी मेट्रो स्टेशनों पर 54-54 सीसीटीवी कुल 544 सीसीटीवी लगाये गये हैं।
- इसी प्रकार बैगेज स्केनर 9, डीएफएमडी 9 व एचएचएमडी 38 उपलब्ध कराये गये हैं।
पहले चरण में इन स्टेशनों से गुजरेगी लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो रेल प्रथम चरण में ट्रान्सपोर्टनगर से चारबाग तक कुल 8 किलोमीटर करेगी। इसके अन्तर्गत 8 मेट्रो स्टेशन आएंगे। इनमें ट्रान्सपोर्ट नगर (प्रारम्भ एरिया), कृष्णानगर, श्रृंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवईया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।
Updated on:
31 Aug 2017 06:41 pm
Published on:
31 Aug 2017 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
