13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ मेट्रो होगी अलग, खासियत ऐसी भारत में कहीं नहीं वैसी

अगले साल 26 मार्च को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Sep 01, 2016

lucknow metro

lucknow metro

लखनऊ। अगले साल 26 मार्च को75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो। इस दिशा में सभी कार्यों में तेजी बरती जा रही है। मेट्रो का ट्रायल पहली दिसम्बर को प्रस्तावित है। इसके लिए मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 20 नवम्बर तक मेट्रो कोच लखनऊ पहुंच जाए। आपको बता दें लखनऊ मेट्रो का सेल तैयार हो चुका है जिसको अब वाटर रेसिस्टेंट और फिर इंटरनल फिटिंग कर तैयार किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो से होगी अलग
दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो से भी ख़ास होगी लखनऊ मेट्रो। दिल्ली और अन्य शहरों में दौड़ रहीं मेट्रो से कुछ ख़ास फीचर देखने को मिलेंगे लखनऊ मेट्रो में। लखनऊ मेट्रो में डिस्क ब्रेक सिस्टम होगा जिससे चिन्हित जगह मेट्रो को रोक जा सकेगा साथ ही एक्सीलेरेशन भी बेहतर होगा। साथ ही पैसेंजरों की सहूलियत के लिए एलईडी नोटिस बोर्ड के साथ साथ एलसीडी बोर्ड भी लगाए जाएंगे। एक कोच में लगने वाले बोर्ड की संख्या भी ज़्यादा होगी।


मौजूद मेट्रो स्तिथि -
- मेट्रो के पहले फेज ट्रांसपोर्ट नागर से चारबाग 16 किलोमीटर तक ट्रैक बेड बिछाया जा चुका है।
- 10 किलोमीटर तक बिछ चुके हैं मेट्रो ट्रैक।
- 15 सितम्बर को लग सकती है पहली डायफ्राम वॉल।
- डिस्क ब्रेक से बचेगी 30 से 35 प्रतिशत तक एनर्जी।
- लगेगा टॉक बैक सिस्टम।
- लाइट वेट कोच।

ये भी पढ़ें

image