UP Top News : यूपी को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात, खुर्जा-भाउपुर' सेक्शन खुला
Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक

लखनऊ. लव जिहाद कानून: 1 महीना, 49 जेल में, शिकायतकर्ता पीड़िताएं सिर्फ दो, 28 नवंबर को बना था धर्म परिवर्तन कानून, अब तक 14 केस दर्ज, 51 गिरफ्तार।
प्रयागराज. माघ मेले में हर कल्पवासी का होगा कोरोना टेस्ट, यूपी सरकार का निर्देश,सभी कल्पवासियों की होगी आरटी-पीसीआर जांच।
लखनऊ. अब शूटर वर्तिका सिंह पर एफआइआर, स्मृति ईरानी पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने मांगा घूस मांगने के आरोप का सबूत।
अयोध्या. अभी तक मिला सिर्फ 100 करोड़ का चंदा, राम मंदिर निर्माण में आएगा 1100 करोड़ का खर्च, साढ़े तीन साल का वक्त लगेगा।
लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के भाऊपुर-खुर्जा सेक्शन का किया शुभारंभ, एक सप्ताह के भीतर करीब 100 मालगाडिय़ों को ट्रैक पर लाया जाएगा, कहा- आंदोलन के नाम पर देश के इंफ्रास्ट्राक्चर को नुकसान पहुंचाना राष्ट्र दायित्व नहीं। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के न्यू खुर्जा-न्यू भाऊपुर का 351 किमी लंबा यह आधुनिक सेक्शन 5,750 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह 25 एक्सल टन वेगन क्षमता के साथ भारी और लंबी ढुलाई के अनुकूल है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज