
मदर्स डे 2021 पर सीएम योगी ने कहा, मां का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी में उनका विशेष ध्यान रखें
लखनऊ. Mothers Day 2021 : 9 मई को पूरे यूपी में मदर्स डे 2021 मनाया जा रहा है। कुछ अपनी मां को नमन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं तो कुछ अपनी मां के दिए आशीर्वाद को नम आंखों से याद कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को मातृ दिवस की शुभकामनाओं सहित कहाकि, ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें।
मदर्स डे 2021 पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें।
मदर्स डे क्यों मनाते हैं Mothers Day 2021 :- हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। करीब 110 साल से यह परंपरा चल रही है। इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। उन्होंने यह दिन अपनी मां को समर्पित किया और इसकी तारीख इस तरह चुना कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आसपास ही पड़े।
Published on:
09 May 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
