
Lucknow News: स्थानीय लोगों में गुस्सा
Lucknow Municipal Corporation Zone: नगर निगम जोन 5 कार्यालय के गेट पर लगी स्ट्रीट लाइट गायब हो गई। इससे कार्यालय के गेट समेत आसपास अंधेरा हो गया। स्थानीय निवासी रमन अरोड़ा ने इसकी जानकारी नगर निगम के प्रकाश विभाग से जुड़े अफसरों को दी। लेकिन नहीं हुई कार्यवाही।
सीसीटीवी कैमरे खराब
पार्षद पीयूष दीवान ने बताया कि यहां सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद सालों से खराब पड़े हैं। जिससे इस क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना का सही पता नहीं लग पता है। आए दिन कुछ ना कुछ बवाल जोन पांच में होते ही रहते है। सालो से खराब पड़े कैमरे की शिकायत उच्च अधिकारी को की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
पार्षद पीयूष दीवान कहा कि जो भी इस क्षेत्र में रहता है सब शिकायत लेकर मेरे पास आते है हमलोगो ने मिल कर भी कई बार कार्यालय में सुचना दी है, लेकिन पेंडिंग बॉक्स में डाल दी जाती है। इधर से गुजरने वाले लोगों में भी कभी रोष है। गुरुनानक नगर वार्ड के पार्षद पीयूष दीवान के मुताबिक लाइट गायब करने में प्रवर्तन टीम शामिल है। इसकी शिकायत जेई से कर चुके है।
Published on:
07 Sept 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
