
मित्तल परिवार की सौजन्य से करीब 12 वर्षों से जेठ के महीने में भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाता रहा है

सैकड़ों लोगों व भक्तों ने ऐतिहासिक भण्डारे में शरीक होकर पवनसुत का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे

अनुपम मित्तल ने बताया कि न्यू गणेशगंज में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भण्डारे में लोगों को प्रसाद स्वरूप खाटू की कढ़ी कचौड़ी लखनऊ की केसरिया जलेबी मुम्बई की पावभाजी मुम्बई की पुलाव भाजी फ्रूट चरखी कुल्फी 20 तरह के माकटेल गर्मी से राहत देता ठड़ा बुकनू वाला तरबूज बर्गर आदि व्यंजनों का वितरण किया गया।