सीमा सिंह ने कहा कि सारा की मौत के वक्त अमनमणि ने किसी लड़के के कार के सामने आने की बात कही थी। बाद में उसने महिला और जेल में लड़की के सामने आने की बात कही। अमनमणि के बार-बार बयान बदलने से स्पष्ट है कि वह झूठ बोल रहा है। सीमा सिंह ने सारा की मौत की जांच के लिए सीबीआई निदेशक से मिलने का समय भी मांगा है। निदेशक को वह राज्यपाल, सीएम और डीजीपी को दिए गए 19 सवालों सहित अन्य आशंकाओं के बारे में जानकारी देंगी।