17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमनमणि की फेसबुक वॉल पर महिला ने किया कमेंट, सीमा सिंह ने बताया शर्मनाक 

 सारा सिंह हत्या मामले में एक और नया पहलू सामने आया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 31, 2015

sara

sara

लखनऊ। सारा सिंह हत्या मामले में एक और नया पहलू सामने आया है। बता दें कि एक महिला ने कुछ दिन पहले अमनमणि की फेसबुक वॉल पर अंग्रेजी में लिखा था कि मां के इतिहास में यह पहला केस होगा जिसमें एक मां अपनी बेटी की मौत का फायदा उठा रही है। सीमा सिंहने इस कमेंट पर आपत्ति और अफसोस जताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। साथ ही इसे शर्मनाक भी बताया है।

सारा की मां सीमा सिंह ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है। अगर कमेंट करने वाली महिला के बच्चों के साथ ऐसा होता तब शायद वह एक मां का दर्द समझ सकतीं। उन्होंने कहा कि सारा के साथ क्या हुआ है, मैं बस इतना जानना चाहती हूँ और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाना चाहती हूँ। वहींअमनमणिकी कार के सामने आने वाली लड़की फीरोजाबाद पुलिस को मिल गई है। यह दावा सारा की मां सीमा सिंह ने किया है। हालांकि, फीरोजाबाद पुलिस इससे इन्कार कर रही है।

सीमा सिंह ने कहा कि सारा की मौत के वक्त अमनमणि ने किसी लड़के के कार के सामने आने की बात कही थी। बाद में उसने महिला और जेल में लड़की के सामने आने की बात कही। अमनमणि के बार-बार बयान बदलने से स्पष्ट है कि वह झूठ बोल रहा है। सीमा सिंह ने सारा की मौत की जांच के लिए सीबीआई निदेशक से मिलने का समय भी मांगा है। निदेशक को वह राज्यपाल, सीएम और डीजीपी को दिए गए 19 सवालों सहित अन्य आशंकाओं के बारे में जानकारी देंगी।

ये भी पढ़ें

image