10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान किसान परेशान खेतों को चाहिए अभी और बारिश का पानी, आने वाले दो दिन भारी बारिश का मौसम अलर्ट

- जल निकासी का भी ध्यान रखें किसान- दलहन फसलों के लिए अधिक बारिश नुकसानदायक- नई बाग लगाने के लिए किसान गड्ढे खोद उसमे डाल दें खाद

2 min read
Google source verification
weather

weather

लखनऊ. paddy farmer upset मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, अगले दो दिन (5 सितम्बर—6 सितम्बर) बारिश होने की संभावना है। वहीं यूपी के कुछ स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ और आस—पास के जिलों में शुक्रवार सुबह और शाम को बारिश हुई। पर कृषि के लिए यह बारिश राहत पहुंचाने वाली है पर धान के खेत अभी भी सूखे हैं। कृषि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर जमकर बारिश नहीं होगी तो धान की फसल को नुकसान हो जाएगा। साथ ही किसानों को सचेत किया है कि खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था भी बना लें नहीं तो फसल को नुकसान हो जाएगा।

किसान परेशान :- उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम बदलाव की बात कही है। किसान इस वक्त बेहद परेशान हैं। अगर तेज बारिश होती है तो धान के लिए बहुत बढ़िया है पर यह बारिश लगातार हो गई तो खेत से पानी निकलने की सही व्यवस्था न होने से धान के सड़ने का खतरा हो सकता है।

तेज बारिश की जरुरत :- उप कृषि निदेशक डा. सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि के लिए इस बारिश से राहत मिली है लेकिन धान के खेत अभी सूखे हैं। लखनऊ के आसपास के इलाकों में अभी तेज बारिश होने का इंतजार है। धान के खेत में किसान पंप से भराई कर रहा है जिससे वह फायदा नहीं हो पाएगा जितना बारिश के पानी से होगा।

जल निकासी का ध्यान रखें :- कृषि मौसम वैज्ञानिकोें ने 15 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। बारिश होने से धान को फायदा होगा। धान और पान के लिए पानी बहुत जरूरी होता है। हालांकि खेताें में जलभराव से धान को नुकसान होगा। ऐसे में किसानों को जल निकासी का भी ध्यान रखना चाहिए।

मूंग उरद के लिए अधिक बारिश नुकसानदायक :- जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि मूंग उरद तैयार है। ऐसे में अधिक बारिश नुकसान पहुंचाएगा। किसानों को इन खेतों से पानी निकालने का भी इंतजाम करना चाहिए।

बागवानों के लिए बारिश लाभदायक :- उद्यान विशेषज्ञ बालीशरण चौधरी ने बताया कि बागवानों के लिए यह बारिश लाभदायक है। छंटाई हुए पेड़ों में बारिश ने नई पत्तियां निकलेगी और तने का विकास होगा। नई बाग लगाने के लिए भी किसान गड्ढे खोदकर उसमे खाद डाल दें जिससे बारिश होने से खाद तैयार हो जाए और फिर पौधे लगा दें।

मौसम विभाग का अलर्ट आने वाले 24 घंटों में यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश