22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ हजरतगंज में खुला नया पतंजलि आउटलेट

घर-घर में जगह बना चुका लोकप्रिय पतंजलि (Patanjali) का लखनऊ के हजरतगंज में नया आउटलेट खुला है। जहां, खाने पीने की सभी सामग्री के साथ चिकित्सीय परामर्थ भी मिलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 09, 2021

Patanjali

Patanjali

लखनऊ. घर-घर में जगह बना चुका लोकप्रिय पतंजलि (Patanjali) का लखनऊ के हजरतगंज में नया आउटलेट खुला है। जहां, खाने पीने की सभी सामग्री के साथ चिकित्सीय परामर्थ भी मिलेगा। मंगलवार को इस आउटलेट के ओनर मलय अग्रवाल एंड टीम ने इसका उद्घाटन किया और विश्वास दिलाया कि ग्राहक यहां पर आकर मायूस नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ग्राहक को आटा-दाल के लिए एक दुकान तो कुछ अन्य सामान दूसरी दुकान से खरीदने पड़ते हैं, लेकिन यहां आकर उन्हें किसी दूसरे आउटलेट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उसे खाने-पीने की चीजों से लेकर पतंजलि की दवाईयां भी एक ही स्थान पर मिल जाएंगी। मंगलवार को उद्घाटन के दिन एक हजार रुपए के सामान की खरीदारी पर स्पेशल गिफ्ट भी दिया गया, जिसका लोगों ने खूब फायदा उठाया।

चिकित्सीय परामर्श भी होगा उपलब्ध-

हजरतगंज में नवल किशोर रोड स्थित इसके आउटलेट में चिकित्सीय परामर्श भी संभव होगा। मलय अग्रवाल ने कहा कि शुरुआत में माह में एक दिन चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध होंगे। उसके बाद साप्ताहिक और धीरे-धीरे प्रतिदिन चिकित्सीय परामर्श संभव होगा। उन्होंने कहा कि जब ग्राहक यहां आएंगे, तो वह पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाएंगे।

हूबहू बाबा रामदेव जैसे दिखते हैं रवि, सेवा का है भाव-

यहां के मैनेजर रवि को एक पल के लिए देख कोई भी धोखा खा जाएगा। उनका पूरा लुक बाबा रामदेव की तरह है। बोल चाल भी काफी हद तक उनसे मिलती जुलती है। पतंजलि को पूरा मैनेज करना व ग्राहक को किसी प्रकार की समस्या न होने देने की जिम्मेदारी उनपर है। उन्होंने बाबा रामदेव से अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह खुद उन्हें देखकर चकित रह गए थे। रवि का कहना है कि वह सेवा भाव में विश्वास रखते हैं। पतंजलि के इस नए आटलेट के जरिए वह कोशिश करेंगे कि यह संभव हो।