20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए आज के रेट

Lucknow petrol price today

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 09, 2021

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए आज के रेट

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए आज के रेट

लखनऊ , (Lucknow petrol price) राजधानियों में लगातार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आम जनमानस की आर्थिक व्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा हैं। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के चलते हर एक चीज के दामों पर असर पड़ा हैं। (Lucknow petrol price) पेट्रोल एशोसिएशन की माने तो 15 जून, 2017 से भारत में पेट्रोल की कीमतों में प्रतिदिन संशोधन किया गया हैं। कई कारणों से दैनिक पेट्रोल की कीमतों में संशोधन सही हैं। (Lucknow petrol price) लेकिन जब एक बार की जगह कई कई बार पेट्रोल की कीमतों में बदलाव किया जाता हैं।

साइकिल की सवारी अब होगी जरुरी

(Lucknow petrol price) तो उपभोक्ता पर इसका बहुत बढ़ा दबाव पड़ता हैं।जिसकी वजह से हर एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति ख़राब होने लगती हैं। (Lucknow petrol price) जानकरो के मुताबिक जिस तरह से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रहे हैं। (Lucknow petrol price)उसको देखते हुए आने वाले समय में 100 के पार हो सकता है पेट्रोल के दाम। इसलिए हर किसी को साईकिल की सवारी से अपने कार्यो को करना पड़ेगा।

(Lucknow petrol price today) मेट्रो शहरों और राजधानियों में पेट्रोल की कीमत


(New Delhi) नई दिल्ली ₹ 101.19 ------------ ₹ 101.19

(Kolkata ) कोलकाता ₹ 101.62 -------------₹ 101.62

(Mumbai ) मुंबई ₹ 107.26 --------------- ₹107.26

( Chennai) चेन्नई ₹ 99.06 ----------₹ 98.96

( Gurgaon ) गुड़गांव ₹ 98.94 -----------------₹ 98.59

(Noida ) नोएडा ₹ 98.49 -------------- ₹ 98.69

(Bangalore ) बैंगलोर ₹ 104.70 ---------------- ₹ 104.70

(Bhubaneswar ) भुवनेश्वर ₹ 101.98 --------------- ₹ 102.04

( Chandigarh ) चंडीगढ़ ₹ 97.40 -------------------- ₹ 97.40

(Hyderabad ) हैदराबाद ₹ 105.26 -------- ₹ 105.26

( Jaipur) जयपुर ₹ 107.81 ------------------₹ 108.41

( Lucknow) लखनऊ ₹ 98.21 ------------ ₹ 98.30

( Patna ) पटना ₹ 104.31 ----------------- ₹ 103.79

( Trivandrum) त्रिवेंद्रम ₹ 103.70 ---------------- ₹ 103.22