
10 दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जांच के बाद खोला बड़ा राज
लखनऊ. बुधवार रात हुए डबल मर्डर से लखनऊ दहल गया हैं। इस डबल मर्डर केस ने लखनऊ पुलिस को घेरे में ला दिया है। बदमाशों ने इस बार यूपी पुलिस को खुली चुनौती दी है। बीती रात राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दो सगे भाइयों इमरान (20) व अरमान (18) को दौड़ा-दौड़कर लाठी डंडों से पीटा और बाद में गोली से उड़ा दिया। जानकरी में यह बात सामने आई है कि करीब छह बदमाश मुसाहिबगंज की भीड़ भरी बस्ती में दोनों को पीटते रहे लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश कर रही है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
लखनऊ में बीती रात हुआ डबल मर्डर की वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ है।वारदात के बाद पुराने राजधानी में तनाव उत्पन्न हो गया है जिसको देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
बदमाशों ने दौड़ा कर पीटा
प्रभारी निरीक्षक अनजानी कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के पिता दिलदार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं जबकि इमरान कैब चालक है। बुधवार की रात इमरान व अरमान अपने बीमार पिता को दवा देकर लौट रहे थे। ठाकुरगंज चौराहे से चाय लेकर बंधा रोड की तरफ जा रहे थे। तभी कार व बाइक सवार बदमाशों ने इमरान के कैब को ओवरटेक करके उन्हें रोका। इस बीच बदमाशों और इमरान के बीच नोकझोंक हुई। कार के पीछे बैठा दोस्त निशांत जब तक कुछ समझता दोनों भाई कैब से निकलकर भागे, इसके बाद बदमाशों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटा फिर गोली मार दी। जिसके बाद इमरान और अरमान लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके रोष फैलते देख चौक, वजीरगंज, सआदतगंज समेत अन्य थानों की फोर्स बुला ली गई।
10 दिन पहले से मिली थी धमकी
मामले में इमरान और अरमान के भाई रेहान की तरफ से नामजद तहरीर दी गई है। रेहान की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में साहिल उर्फ़ छोटू व उसके साथी शिवम और चिन्ना के ऊपर आरोप लगाया गया है। रेहान का आरोप है कि 10 दिन पहले साहिल की इमरान से कहा सुनी हुई थी। जिसके बाद साहिल ने तीन दिन पहले ही पिता को दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों भाई कैब से जा रहे थे तभी कार और बाइक सवार ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और फिर पिटाई के बाद गोली मार दी। उनका तीसरे साथी ने वारदात की सूचना दी। जिसके बाद दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आरोपियों के धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। जानकारी मिल रही है कि पुरानी रंजीश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।
Updated on:
04 Oct 2018 08:43 am
Published on:
04 Oct 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
