
अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो एमएसपी का जिक्र बिल में क्यों नहीं है : प्रियंका गांधी
लखनऊ. किसान इस वक्त संशय की स्थिति में है। भाजपा सरकार जो कर रही है वह ठीक कर रही है या नहीं। राज्यसभा से दो कृषि संबंधी विधेयकों के पास हो जाने पर राजनीति तेज हो गई। विरोधी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहाकि,अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य एमएसपी का जिक्र बिल में क्यों नहीं है?
किसानों के समर्थन में बोलते और भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहाकि, अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य एमएसपी का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।
Updated on:
22 Sept 2020 09:32 pm
Published on:
22 Sept 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
